संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रधानमंत्री जी के भाषण का स्वागत

bjp logoअजमेर। संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में आप देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपनी प्रभावशाली शैली में हिन्दी में भाषण देकर तथा आतंकवाद व अन्य वैश्विक विषयो पर मुद्वे उठाकर उनके समाधान का मार्ग बताकर सम्पूर्ण विश्व में भारत की धाक बढाई है तथा इसमें देश का गौरव बढा है।
भा.ज.पा. प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक अनिता भदेल, विधायक वासुदेव देवनानी, जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा, धर्मेश जैन, शिवशंकर हेडा, पूर्ण शंकर दशोरा, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, धमेन्द्र गहलोत, सोमरत्न आर्य, कैलाश कच्छावा, कवल प्रकाश किशनानी, डॉ0 कमला गोखरू, आन्नद सिंह राजावत, घीसू गढवाल, रमेश सोनी, नरपत सिंह, ने आज प्रधानमंत्री जी द्वारा हिन्दी में दिये गये भाषण पर प्रसन्नता व्यक्त की है, मोदी ने जिस प्रकार से प्रगति के लिये शांतीपूर्ण वातावरण बनाने की बात कही, पडोसी देशो से मित्रता व प्राथमिकताओं पर अपना संकल्प दोहराया व प्रशंस्नीय है। संयुक्त राष्ट्रसंघ में पाकिस्तान द्वारा कशमीर के मद्दे को उठाये जाने पर मोदी ने पाकिस्तान को यह  स्पष्ट रूप से चेता दिया की कश्मीर संयुक्त राष्ट्र संघ का विषय नही है।
आतंकवाद को अपनी निती का उपकरण मानने वाले देशो को जिस प्रकार से मोदी ने आगह किया तथा आतंकवाद जैसे ज्वलंत विषय को सम्पूर्ण विश्व की समस्या बताते हुये इसके लिये समन्वित प्रयास के आग्रह की बात कही वह भी सराहना योग्य है।
21 वीं सदी में तेजी से बदल रहे विश्व की आवश्यक्ताओं नये विचारों व परिवर्तन पर भी दृढतापूर्वक भारत का पक्ष रखा है।
कंवल प्रकाश किशनानी 
जिला प्रचार मंत्री
भाजपा शहर जिला अजमेर
9829070059
error: Content is protected !!