श्री द्वारा महिलाओं को खाद्य सामग्री एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रशिक्षण

खाद्य सामग्री प्रशिक्षण में मौजूद महिलाएं व पदाधिकारी। फोटो- सुमन प्रजापति
खाद्य सामग्री प्रशिक्षण में मौजूद महिलाएं व पदाधिकारी। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री शक्ति योजना के तहत ग्राम पंचायत बलाड़ के रूपाहेली गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र पर 25 ग्रामीण महिलाओं को खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिसकी अवधि एक माह की रही। इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने पापड़, मंगोड़ी, अचार, मुरब्बा, मिठाई आदि को बनाने की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन समारोह में श्री लेड़ीज क्लब सचिव श्रीमति सीता भार्गव एवं श्रीमति चारू मेहता ने सभी महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बनायी गयी खाद्य सामग्री का अवलोकन किया तथा सचिव ने उपस्थित सभी महिलाओं को जीवन में आत्म निर्भर बनने हेतु कम्पनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
इसी योजना के अन्तर्गत महिलाओं को उश्रम स्वास्थ्य संबंधि जानकारी प्रदान करने हेतु कम्पनी द्वारा परिवार सेवा संस्थान अजमेर के सानिध्य में पॉच कार्यक्रम किये जायेगें जिसमें महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधि सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करायी जायेगी। इस योजना के तहत ग्राम अॅधेरी देवरी की पच्चीस महिलाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें सभी महिलाओं ने परिवार सेवा संस्थान से पधारी श्रीमती अनिता उपाध्याय, श्वेता वर्मा से महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य संबंधि विभिन्न विषयों पर चर्चा की व जानकारी ली।
कार्यक्रम में समाज सेवा अधिकारी अमित टाक ने कम्पनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दीं व स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्त्किरण, चयनित परिवार हेतु महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु चलाई जा रही योजनाऐं आदि हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर मनोज बियाणी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिन व महिलाऐं आदि उपस्थित थी।

रावणा राजपुत समाज ने किया परिषद चुनाव लडने का ऐलान
ब्यावर। रावणा राजपुत समाज ब्यावर के अध्यक्ष देवीसिंह गौड के नेतृत्व मे बैठक हुई। बैठक मे समाज के पदाधिकारियो एवं समाजबंधुओ ने आगामी नगर परिषछ चुनाव मे समाज की भागीरदारी सुनिश्चित करने के लिए वार्ड 1, 15, 29, 33, 44 मे समाज बंघुओ के अच्छे खासे मतदाता है। जो प्रत्याशी की जीत का निर्णय करते है। समाज अध्यक्ष गौड, संरक्षक रणजीतसिंह शेखावत एवं समाज बंधुओ ने मुख्य राजनैतिक दल कांग्रेस व भाजपा ेस समाज के बंघओ को टिकट देने के लिए आपसी विचार विमर्श किया। समाज बंधुओ ने कहा कि यदि दोनो पार्टीयो ने समाज को चुनाव मे अवसर नही दिया तो समाज नीर्दलीय प्रत्याशाी खडे कर दोवेदारी करेगा।

error: Content is protected !!