गौशाला प्रबंधक संस्था के 10 नए सदस्यों ने ली शपथ

शपथ लेते हुए सदस्य। फोटो- सुमन प्रजापति
शपथ लेते हुए सदस्य। फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री तिजारती चैम्बर सर्राफान गौशाला प्रबंधक संस्था ब्यावर के प्रबंधक संस्था की साधारण सभा में लिए गए निर्णय की पालना में संस्था के 10 नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। गौशाला परिसर में पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा, सीटी थाना प्रभारी सत्येंद्र नेगी नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोह में हुआ।
समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध सदस्य नेमीचंद सर्राफ ने की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुरेश वैष्णव, नागरिक सर्तकता के मंत्री गुलाबचंद शर्मा, शिव सेना के प्रदेश सचिव सुरेश चौहान एवं सर्राफा व्यवसायी गणपत सर्राफ विशिष्ट अतिथि रहे। गौशाला प्रबंधक संस्था के वर्तमान अध्यक्ष नौरतमल माहेश्वरी ने संस्था कार्यकारिणी के 10 नए सदस्यों को संस्था एवं गौमाता के सेवा करने की शपथ दिलाई। संस्था के संतोष अग्रवाल, मनजीत सिंह हुड़ा, मनीष अग्रवाल, नितेश गोयल, डॉ. देवकीनंद शर्मा, वीरेंद्र यादव, अनिल मित्तल, देवराज भाटी, नरेंद्र जैन भागीरथ हेड़ा को शपथ ग्रहण कराई।
संस्था कार्यकारिणी सदस्य सुनील जैथलिया, विशिष्ट अतिथि गुलाबचंद शर्मा, सुरेश वैष्णव, सुरेश चौहान ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आनंद सोनी, कुंदन सोनी, निलेश बुरड समते गौभक्त मंडल, हिंदू क्रांति सेना, बजरंग दल के पदाधिकारी मौजूद थे।

पंछीड़ा ओ पंछीड़ा…………
शहर मे मची गरबों की धूम, नियमित हो रही माता की आराधना

सजा माता का दरबार। फोटो सुमन प्रजापति
सजा माता का दरबार। फोटो सुमन प्रजापति

ब्यावर। शारदीय नवरात्र में पूजा-अर्चना, व्रत, अनुष्ठान से मां की आराधना की जा रही है। शहर के माता मंदिरों में नौ दिन धार्मिक आयोजन रविवार को भी जारी रहे। जगह-जगह गरबा-डांडिया महोत्सव की भी धूम रही।
डूंगरी स्थित ज्वालामुखी माता मंदिर, सूरजपोल गेट बाहर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर, दादीधाम, नीलकंठ स्थित वैष्णोदेवी धाम समेत कई मंदिरों में पूजा भजन संध्या का आयोजन हुआ। अजमेर रोड स्थित अमरकुंज में श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के तत्वावधान में नौ दिवसीय आयोजन कें तहत मां देवी की आराधना की गई। शाम को श्री कृष्णा जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई। पंडित मुकुंदशरण दाधीच ने मंत्रोच्चारण से पूजन कराया। गोपाल शर्मा ने बताया कि दुर्गाष्टमी पर मां की महाआरती की जाएगी। इस मौके पर प्रदीप डागा, संदीप सिंहल, शैलेंद्र शर्मा, उमाकांत द्विवेदी, अरूण पुगलिया, अजय मोदी समेत अनेक सदस्य मौजूद थे।
श्री जीण माता प्रचार संगठन की ओर से श्री दादीधाम में नवरात्र महोत्सव के तहत श्री जीण भवानी मंगल पाठ किया गया। इसमें सुभाष सांखला एंड पार्टी के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। दादीधाम में कार्यक्रम के तहत सोमवार को दादीधाम सदस्य महिलाओं द्वारा गरबा प्रस्तुति दी गई।
गढ़ीथोरियान में गरबा महोत्सव की धूम:- जय अंबे मां दुर्गा गरबा समिति एवं समस्त गढी थोरियान हाउसिंग बोर्ड के तत्वावधान में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या महाआरती में क्षेत्रवासियों ने गरबा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संपत्ति बोहरा, रोहित दास वैष्णव थे। कार्यक्रम में माणक बोहरा, विक्रम सिंह रावत, नरेंद्र सिंह रावत, तेज सिंह रावत, गणपत रावत का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में लक्ष्मीबाई हलवाई, प्रवक्ता नेमीचंद जैन, देवेंद्र सिंह राठौड़, खुशी जैन, नारायण सिंह रावत, गुलाबचंद रांका, जंवरीलाल शिशोदिया समेत अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे।

जवाजा में सम्पर्क समाधान बैठक एक अक्टूबर को
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा के समिति मुख्यालय में बुधवार एक अक्टूबर को उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान बैठक का आयोजन प्रात:10 से सायं 6 बजे तक रखा गया है। एसडीओ भगवती प्रसाद ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारी उक्त सम्पर्क समाधान बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

राजकीय चिकित्सालय का समय परिवर्तन एक अक्टूबर से
ब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसरण में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी एवं एडपोस्ट डिस्पेन्सरी चांगगेट ब्यावर का समय आगामी एक अक्टूबर से बदल जाएगा।
राजकीय चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. प्रमोद पोरवाल के अनुसार एक अक्टूबर 2014 से लेकर आगामी 31 मार्च 2015 तक की अवधि में राजकीय चिकित्सालय एकेएच एवं इससे जुड़ी ब्यावर की राजकीय सिटी डिस्पेन्सरीज में समय प्रात: 9 से दोपहर एक बजे तक एवं सायं 4 से सायं 6 बजे का हो जाएगा जबकि रविवार एवं राजपत्रित अवकाश दिवसों में प्रात: 9 से प्रात: 11 बजे तक का समय रहेगा।
स्वच्छता भारत सप्ताह के तहत कचरा पात्र में संग्रहित करें
ब्यावर। स्वच्छता भारत सप्ताह के ब्यावर शहर में आयोजित की जारही गतिविधियों के तहत मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत संचालित स्टॉलोंं, होटलों, रेस्टोरेण्ट्स व बैकरीज इत्यादि व्यावसायिक संस्थानों के लिये स्वच्छता दिवस आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी विजयसिंह चौधरी ने उक्त विषय दी तथा व्यावसायिक संस्थानों से अनुरोध किया कि वे अपने संस्थान को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाये रखकर एवं आस-पास का क्षेत्रो में गंदगी न फैलाकर , गंदी वस्तुओं को कचरा पात्र में संग्रहित रखकर सफाई निरीक्षक भंवर लाल जावा, महेन्द्र शर्मा एवं हरि राम लखन के निर्देशन में परिषद कर्मियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

error: Content is protected !!