सखा परिवार के सदस्यों ने किया गरबा महारास

IMG_3329IMG_3333अजमेर। श्री राधा कृष्ण परिवार द्वारा गरबा महारास का आयोजन श्री राम धर्मषाला पर किया गया। इस अवसर श्री राधा कृष्ण सखा परिवार के सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप् से मां भगवती के प्रसन्नार्थ पूजन एवं गरबा नृत्य प्रस्तुत किया गया। माँ भगवती के भक्त इस भक्ति में नृत्य को गरबा नृत्य कहते हैं किन्तु पुष्टि मार्गीय एवं अन्य वैष्णव सम्प्रदाय नवरात्री के पावन पर्व पर किये गये इस आयोजन को नव विलास उत्सव के नाम से जानते हैं एवं इस उत्सव पर किया गया नृत्य नव विलास महारास के नाम से प्रचलित है। आज उत्सव का आरम्भ अम्बे माता एवं श्री राधा कृष्ण के पूजन से आरम्भ हुआ जिसमें भक्तिमय गीतों के अतिरिक्त अन्ताक्षरी एवं नवरात्रा के पावन पर्व पर विषेष रूप से तैयार की गई हाउजी एवं अन्त में गरबा महारास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री हनुमान जी श्रिया थे एवं कार्यक्रम का संचालन उमेष गर्ग ने किया। श्री किषन चन्द बंसल की अध्यक्षता में हुए इस भक्तिमय कार्यक्रम में सर्वश्री ओम प्रकाष जी मंगल, रमेष जी मित्तल, श्री शंकर लाल जी बंसल, श्री रामरतन छापरवाल, श्री अषोक टांक, श्री लक्ष्मीनारायण हटुका, श्री घनष्याम गर्ग, श्री सी.पी. शर्मा, श्री अषोक पंसारी एवं डॉ. विष्णु चौधरी सहीत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उमेश गर्ग, प्रवक्ता
9829793705

error: Content is protected !!