
यूनिक अजमेर के अध्यक्ष कंवल प्रकाश ने बताया कि प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 28 सितम्बर को बजरंग गढ़ चौराहे पर एकत्र होकर शहर को यूनिक बनाने के लिये अभियान शुरू किया था जिसकी अपार सफलता व चर्चा पूरे शहर में है।
प्रोजेक्ट चैयरमेन जे.के. शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रथम चरण में सफलता प्राप्त कर संस्था का द्वितीय चरण 02 अक्टुबर गुरूवार को प्रातः 07ः30 बजे गांधी भवन एवं गांधी भवन चौराहे पर चलाया जायेगा। इसमें गांधी भवन एवं चौराहे को पेंट, पुताई, साफ-सफाई से सम्बन्धित कार्य जनसाधारण और वोलियन्टर्स के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम में नगर निगम व प्रशासन का भी सहयोग प्राप्त है। प्रातः सभी विभाग के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेगें।
प्रोजेक्ट चैयरमेन
जे.के. शर्मा
मो. 9414355769