अजमेर के टांक वृद्घजन दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी श्री मोहन सिंह टांक को सम्मानित करते हुए।
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी श्री मोहन सिंह टांक को सम्मानित करते हुए।

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्घ दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय वृद्घजनों के सम्मान समारोह में वृद्घजनों को सेवार्थ उल्लेखनीय कार्य करने वाले 47 वृद्घजनों का समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री अरूण चतुर्वेदी सम्मान किया गया। पिंकसिटी प्रेस क्लब के भवन में आयोजित समारोह में पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी एवं पेंशनर्स हितकारी सहकारी समिति अजमेर के उपाध्यक्ष मोहनसिंह टांक का सम्मान किया गया। श्री टांक ने सिरोही में रहते हुए भूले बिसरे 10 ऐसे वयोवृद्घ स्वतंत्रता सेनानियों के कारावास काल के प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी पेंशन स्वीकृत कराई एवं अनेक जरूरतमंदों को वृद्घावस्था एवं विधवाओं को पेंशन दिलवाने के कार्य किए। इसी प्रकार सेवानिवृति पश्चात सुमेरपुर में रहते जयगिरनारी जक्कड़ ग्रुप समाज सेवा संस्था स्थापित कराकर पांच लाख रूपये के जनसहयोग पांच कमरे बनवाकर राजकीय चिकित्सालय को भेंट कराने में तथा एवदवा संचालित कर उसके सहायतार्थ दिलवाने में अग्रणी भूमिका निभाई। वरिष्ठ नागरिक समिति पंजीकृत कराकर उसके उपाध्यक्ष एवं शिविर प्रभारी रहते हुए केंसर निदान शिविर चिकित्सक एवं विकलांग शिविर लगवाई। पेंशन समाज हेतु पंचायत समिति से निशुल्क भूमि उपलब्ध कराकर उसके विधायक कोष से भवन निर्मित करवाए। इसी प्रकार अब अजमेर में रहते हुए वृद्घावस्था व विधवा पेंशन स्वीकृति कराने हेतु निरन्तर कार्यरत है। श्री मानसिंह वर्मा अध्यक्ष पेंशनर्स हितकारी समिति अजमेर द्वारा श्री मोहन सिंह टांक को सम्मानित करने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त कर टांक को बधाई प्रेषित की।

error: Content is protected !!