प्रभारी सचिव मल्होत्रा ने स्वच्छता अभियान का जायजा लिया

a1a1अजमेर। अजमेर जिले के प्रभारी सचिव तथा वाणिज्य कर विभाग के आयुक्त श्री संजय मल्होत्रा ने आज 2 अक्टूबर को अजमेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आज से प्रारम्भ किए गए स्वच्छता अभियान का जायजा लिया।
उन्होंने नागरिकों से बातचीत करते हुए अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता के प्रति जागृति लाए और अपने घर, गली, मौहल्ला तथा कार्यस्थल को साफ रखने का संकल्प लें।
श्री मल्होत्रा ने सूचना केन्द्र मंे जिला परिषद की ओर से आयोजित स्वच्छता प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और इसकी प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके बारे में आम लोगों को जानकारी होनी चाहिए।
प्रभारी सचिव ने सूचना केन्द्र में ही आयोजित एक संक्षिप्त बैठक में जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा से जिले में आज से प्रारम्भ किए गए स्वच्छता अभियान तथा जिले में चल रहे अन्य विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भामाशाह योजना के तहत लगाए जा रहे शिविरों की प्रगति के बारे में पूछा तथा इसमें शरीक होने तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रा के नागरिकों के रूचि की जानकारी ली। सम्पर्क समाधान शिविरों में जिले में आयोजित शिविरों के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री मनीष चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एल.आर. गूगरवाल, उपखण्ड अधिकारी डाॅ. राष्ट्रदीप यादव सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं ग्रामीण विकास के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
प्रभारी सचिव श्री मल्होत्रा ने दोपहर 1.30 बजे कलेक्टेªट में आयोजि समारोह में सभी कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
error: Content is protected !!