राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अजयमेरु महानगर का विजयादशमी उत्सव शुक्रवार 3 अक्टूबर 2014 को सुभाष उद्यान में प्रातः 8.30 बजे से मनाया जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण, शस्त्र पूजन व संघ स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम के अध्यक्ष परम पूज्य ऐलाचार्य श्री श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज ससंघ पधारेंगें एवं उनका आशीर्वचन होगा। उसके बाद मुख्य वक्ता का उद्बोधन होगा। तत्पश्चात, प्रातः ठीक 10.00 बजे सुभाष उद्यान से पथ संचलन प्रारम्भ होगा जिसमें हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवक घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए अजमेर के प्रमुख मार्गंो यथा दिल्ली गेट, धान मण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, क्लॉक टॉवर, न्यू मैजेस्टिक सिनेमा, प्लाजा सिनेमा, डिग्गी चौक, पदमा डेयरी, केसर गंज, घण्टाघर, गाँधी भवन चौराहा, चूड़ी बाजार, नया बाजार, आगरा गेट, नसियाँ जी होते हुए पुनः प्रातः 11.10 पर सुभाष उद्यान पहुचेंगें, जहॉं संचलन का समापन होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव शुक्रवार को
सुनीलदत्त जैन
महानगर संघचालक,अजयमेरु
मो0-9829070055