राजस्व वसूली की प्रभावी मोनिटरिंग करें-राणावत

MD_meeting_1अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने समस्त अधिषाषी अभियंताओं को निर्देष दिए है कि वे राजस्व वसूली की प्रभावी मोनिटरिंग के लिए सहायक अभियंताओं से प्रतिदिन की रिपोर्ट प्राप्त करें। राजस्व वसूली में पिछड़ने तथा लोसेज बढ़ने की स्थिति किसी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी।
प्रबंध निदेषक बुधवार को पंचषील स्थित डिस्कॉम कार्यालय सभागार में आयोजित अधिषाषी अभियंताओं की राजस्व वसूली संबंधी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सब डिवीजन को इन्टरनेट की सुविधा प्रदान की गई हैं, इसके द्वारा प्रतिदिन प्राप्त होने वाली राजस्व की रिपोर्ट सहायक अभियंताओं से प्राप्त करें। कोई भी सब डिवीजन राजस्व प्राप्ति में पिछड़े नहीं, यह सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी को समयबद्धता के साथ कार्य का सम्पादन करने के लिए भी निर्देषित किया।
सेटलमेन्ट के मामले 15 अक्टूबर तक निस्तारित हांे –
प्रबंध निदेषक ने सभी अभियंताओं को निर्देषित किया कि वे उनके यहां बकाया चल रहे सेटलमेन्ट के मामलों का 15 अक्टूबर तक आवष्यक रूप से निस्तारण करने का प्रयास करें। इसमें प्रत्येक मामलें के निस्तारण की रिपोर्ट 17 अक्टूबर तक भिजवाई जाएं। इसी प्रकार सतर्कता जांच के शत प्रतिषत मामलों को 20 अक्टूबर तक निपटा कर 25 अक्टूबर तक रिपोर्ट भिजवाई जाएं।

जलदाय विभाग के बकाया की सूची 17 तक भेजें-
प्रबंध निदेषक ने सभी अभियंताओं को निर्देषित किया कि वे जलदाय के बकाया राजस्व वसूली के संबंध में सूची तैयार करें जिस पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा ओ.एण्ड एम. के अधीक्षण अभियंता हस्ताक्षर कर भेजें। यदि किन्हीं प्रकरणों में विवाद हो तो उन्हें 15 अक्टूबर तक निपटाकर बकाया की सूचना 17 अक्टूबर तक भिजवाएं। उन्होंने बताया कि अन्य राजकीय विभागों यथा मेडिकल, रेल्वे, नगर परिषद्, ग्राम पंचायतें व अन्य की भी बकाया की वसूली के भी पूरे प्रयास किए जाए। उसमें कोई विवादित प्रकरण हो तो उसे भी 30 अक्टूबर तक निपटाकर सूचना प्रेषित करें।

न्यायालय में पैंडिंग प्रकरणों की सूचना भेजे –
प्रबंध निदेषक ने निर्देषित किया कि प्रत्येक अधिषाषी अभियंता अपने क्षेत्र में न्यायालयाधीन प्रकरणों की सूचना तैयार कर 25 अक्टूबर तक आवष्यक रूप से भिजवाएं। वहीं प्रत्येक सहायक अभियंता कार्यालय में पार्ट पेमेन्ट रजिस्टर का संधारण किया जाए जिसका समय-समय पर जांच भी की जाए।

डीसी कनेक्षन की सर्विस लाइन हटेगी-
प्रबंध निदेषक ने निर्देषित किया कि डीसी किए गए कनेक्षनों की मीटर रीड़िंग डीसी करते समय आवष्यक रूप से की जाए। ऐसे कनेक्षनों की सर्विस लाइन भी 30 अक्टूबर तक पोल से हटा दी जाए।

बिलों का वितरण समय पर हो-
प्रबंध निदेषक ने निर्देषित किया कि प्रत्येक अधिषाषी एवं सहायक अभियंता यह सुनिष्चित करें कि उनके क्षेत्र में विद्युत बिल समय पर तैयार हो तथा उनका सही वितरण हो। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिषत उपभोक्ताओं की इन्डैक्सिंग का कार्य 30 अक्टूबर तक निपटा लिया जाए। साथ ही बिलिंग एजेंसियों से बकाया की सूची मंगवाकर उसे सब डिवीजन को भिजवाई जाए। उन्होंने कहा कि समस्त इन्टर-कनेक्षन लाईनों को पूर्ण कर उन्हें 30 अक्टूबर तक चार्ज कर दिया जाए।

माह में दो दिन ईयूडीआर के तहत कार्य होगा-
प्रबंध निदेषक ने समस्त अभियंताओं को निर्देषित किया की वे बकाया वसूली के लिए माह में दो दिन 10 एवं 25 तारीख को ईयूडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही करें। इस कार्य में सेवानिवृत्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार की सेवाएं भी ली जा सकती है। इस तिथियों को यदि अवकाष है तो यह कार्य अगले कार्य-दिवस पर होगा।

पीडीसी कनेक्षन की शत-प्रतिषत जांच हो-
प्रबंध निदेषक ने निर्देषित किया कि पीडीसी कनेक्षनों की शत-प्रतिषत जांच की जाए तथा उनकी वीसीआर तैयार की जाए। इसमें 5 लाख से ऊपर की वीसीआर एवं जांच का कार्य अधीक्षण अभियंता (पवस) द्वारा किया जाएगा। जबकि एक लाख से ऊपर के अधिषाषी अभियंता (पवस) द्वारा, 50 हजार से अधिक की सहायक अभियंता(पवस) द्वारा तथा 10 हजार से ऊपर की जांच का कार्य तकनीकी सहायक द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्त पीडीसी मामलों में संबंधित उपभोक्ता को 30 अक्टूबर तक ईयूडीआर एक्ट के तहत नोटिस जारी किए जाए तथा उनकी शत प्रतिषत वसूली सुनिष्चित की जाए। कम वसूली पर संबंधित अधिषाषी अभियंता जिम्मेदार होगा।
बैठक में सलाहकार श्री एस.एस. शेखावत ने समस्त अधिषाषी अभियंताओं को अपडेट रहते हुए राजस्व वसूली शत-प्रतिषत करने तथा लोसेज को कम करने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिष्चित करें।
बैठक में डिस्कॉम के समस्त अधिषाषी अभियंता उपस्थित थे।
लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम जारी
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ अजमेर जिला वृत के तकनीकी कर्मचारियों के चार दिवसीय लाईनमैन प्रषिक्षण कार्यक्रम दूसरे दिन भी जारी रहा।
प्रातः कालीन सत्र में अधिषाषी अभियन्ता (योजना) श्री राजीव वर्मा ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना एवं आर.ए.पी.डी.आर.पी. योजनाओं के क्रियान्वयन के विषय में जानकारी प्रदान की। तदुपरान्त लेखाधिकारी (अ.जि.वृ.) श्री प्रदीप मोरानी ने मीटर रीडिंग/बिलिंग व कलैक्षन, राजस्व के सम्बन्ध में प्रषिक्षण दिया।
द्वितीय सत्र में एस.आई. (आर.ओ.) नागरिक सुरक्षा श्री अमित शर्मा द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को करंट लगने पर प्राथमिक उपचार एवं अग्निषमन के बारे में प्रषिक्षण दिया। दिवस के अंतिम सत्र में उपनिदेषक(कार्मिक) श्री श्याम सुन्दर शर्मा ने प्रषिक्षणार्थियों को बिजली अधिनियम 2003 व विद्युत विनियामक आयोग के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की
अधीक्षण अभियन्ता (अ.जि..वृ.) श्री डी.एन.जांगिड ने बताया कि प्रषिक्षण का तृतीय दिवस (गुरूवार) प्रायोगिक प्रषिक्षण हेतु रखा गया है जिसके अन्तर्गत प्रषिक्षणार्थियों को 33/11 केवी सब स्टेषन हाथीभाटा पावर हाऊस पर सुरक्षा सम्बन्धी एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग व विद्युत दुर्घटना रोकने सम्बन्धी प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया जायेगा एवं प्रषिक्षणाथियों सुरक्षा उपकरणों के उपयोग संबंधीे एक लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी। दोपहर बाद बस द्वारा गेगल स्थित निजी फर्म पर ट्रांसफॉर्मर मरम्मत संबंधी भौतिक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा एवं मदार में स्थित मीटर लैब व मीटर टेस्टिंग के बारें में प्रायोगिक प्रषिक्षण दिया जायेगा। साथ ही निगम के मदार स्थित स्टोर का भ्रमण भी कराया जायेगा व जानकारी प्रदान की जायेगी।

error: Content is protected !!