कला अंकुर अकादमी का दसवां स्थापना दिवस

kala ankurकला अंकुर अकादमी के दसवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा । अकादमी प्रषासक रवि शर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम को अकादमी के विद्यार्थी नृत्य व संगीत का कार्यक्रम ‘उपलब्धि’ प्रस्तुत करेंगे तथा 20 अक्टूबर को कला अंकुर रंगमंडल द्वारा श्याम माथुर के निर्देषन में नाटक ‘बड़े साहब’ प्रस्तुत होगा । कला अंकुर के अध्यक्ष आनन्द गार्गिया ने बताया कि कार्यक्रम दोनों दिन सायंकाल साढ़े छः बजे जवाहर रंगमंच पर होंगे । कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती अनिता बाल्दी व श्रीमती कल्पना शर्मा के अनुसार इन कार्यक्रमों में प्रवेष निषुल्क होगा जिनमें सभी कला प्रेमी आमंत्रित हैं ।

विवेक मोदी
मैनेजर, कला अंकुर कार्यालय

error: Content is protected !!