ब्यावर। ब्यावर विधानसभा (103) क्षेत्रा में पुनरीक्षण 2015 के संदर्भ में उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में रविवार एवं सोमवार को बीएलओ क्रमांक एक से 150 को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम ) भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार संबंधित उक्त बीएलओ को एक जनवरी 2015 अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले नागरिकों का नाम विधान सभा मतदाता सूची में नाम दर्ज़ कराने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्रा करवाने के साथ ही मतदाता सूची में नाम संशोधन कराने संबंधी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये गए।
बीएलओ क्रमांक 151 से 248 को जवाजा में प्रशिक्षण आज
ब्यावर। बीएलओ क्रमांक 151 से 248 को मंगलवार 14 अक्टूबर को प्रातः साढे़ 11 बजे विधानसभा मतदाता पुनरीक्षण 2015 कार्यक्रम के संबंध में पंचायत समिति जवाजा सभागार में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर ने संबंधित बीएलओ को हिदायत दी है कि वे विधान सभा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2015 के सिलसिले में रखे गए प्रशिक्षण में आवश्यक रूपसे भाग लेंगे।
वार्ड नं. 17 के नागरिकों हेतु मंगलवार को भी भामाशाह शिविर
ब्यावर। स्थानीय गिब्सन हॉस्टल परिसर में वार्ड नं. 17 के नागरिकों के हितार्थ भामाशाह योजना शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर 14 अक्टूबर को भी ज़ारी रहेगा। शिविर प्रभारी अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद के अनुसार शिविर में वार्ड वासियों को विभिन्न गतिविधियों से लाभान्वित कराने हेतु राजस्व विभागीय, नगर परिषद, महिला व बालविकास, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, चिकित्सा व स्वास्थ्य सहित अन्य विभागीय टीमों के साथही स्वयंसेवक राजेश गहलोत तथा बैंकिंग संस्थान एवं कम्प्यूटर सेवा दल द्वारा मुस्तैदी से लगी हुई है। वार्डवासी नागरिकों को चाहिए कि वे पूरे परिवार सहित एवं समस्त मूल दस्तावेजों के संग शिविर स्थल पहुंच कर लाभ उठावें।
रखरखाव हेतु मंगलवार को शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत बंद
ब्यावर। विद्युत निगम की ओर से स्थानीय 11 के.वी. उदयपुर रोड फीडर स्थित के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य की वज़ह से मंगलवार 14 अक्टूबर को प्रातः साढे़ 9 से दोपहर 2 बजे तक अमरीका बाड़िया,कृषि उपज मण्डी, मधुकर नगर, शिव कॉलोनी ा/ाा, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, आईटीआई, गणेशपुरा, गंगा कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, रावत कॉलोनी, पुराना आरटीओ ऑफिस, भोपोंका बाड़िया, एफसीआई गोदाम, उदयपुर रोड़ चुंगी नाका व संबंधित क्षेत्रा शामिल है।इसी तरह मंगलवार को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक 11 के.वी.पावर हाऊस फीडर रखरखाव हेतु इस फीडर से जुड़े हुए नरसिंहपुरा, महेश कॉलोनी, दयानगर, भजननगर, अजमेर रोड़, गायत्राीनगर, मंगल कॉलोनी, गांधीनगर, बैंक कॉलोनी, अमरकंुज, मोतीपुरा बाड़िया, सतपुलिया तथा अजमेर रोड़ आसपास के क्षेत्रा में विद्युत बंद रहेगी।
मुआवजा राशि के चैक वितरण शिविर की तिथियां तय
ब्यावर। भूमि अवाप्ति अधिकारी (एसडीओ) ब्यावर भगवती प्रसाद द्वारा ब्यावर-बागाना खण्ड फोरलेनीकरण हेतु अवाप्त भूमि से संबंधित राशि के चैक वितरण हेतु उपखण्ड कार्यालय परिसर ब्यावर में शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की गई हैं। शिविर तिथि को संबंधित खातेदार अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने हक की चैक राशि प्राप्त कर सकेंगे।
भूमि अवाप्ति अधिकारी (एसडीओ) ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि 16 एवं 17 अक्टूबर को ग्राम कलात खेड़ा, जालिया-बासलाला, बाडिया नंगा, बाड़िया भाऊ, लोटियाना एवं खेड़ादांती के लिये चैक वितरण शिविर आयोजित होगा। ै
भूमि अवाप्ति अधिकारी ने बताया कि इसी तरह 20 , 21 एवं 22 अक्टूबर को ग्राम सूरजपुरा, नाहरपुरा, भाम्भीपुरा, सरवीना तथा सूरजपुरा-सरवीना के ग्राम से संबंधित खातेदारों को, फोरलेनीकरण हेतु अवाप्त भूमि के चैक एसडीओ ऑफिस ब्यावर परिसर में वितरित किये जाएंगे ।
वार्ड सभा एवं विशेष अभियान मंे भवन खुला रखने के निर्देश
ब्यावर। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ब्यावर ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2015 के तहत निर्धारित तिथि 17 अक्टूबर, 19 अक्टूबर , 30 अक्टूबर एवं 2 नवम्बर को विशेष अभियान तथा वार्ड सभा आयोजन तिथि को दृष्टिगत रखते हुए ब्यावर शहर में 22 मतदान केन्द्र स्थल वाले निजी संस्थानों के भवनों को खुला रखने केलिये उनके व्यवस्थापकों को निर्देश प्रदान किये हैं। एसडीएम ने निर्देशों में कहा हेै कि व्यवस्थापक मतदान केन्द्र वाला भवन खुला रखेंगे एवं पदाभिहित अधिकारी / बीएलओ के लिये टेबल, कुर्सी एवं पानी की व्यवस्था करवाएंगे। वार्ड सभा आयोजन के दिन भी भवन खुला रखने की व्यवस्था करेंगे ताकि मतदाताओं को असुविधा न हों।
जो निजी संस्थान मतदान केन्द्र स्थल हैं तथा पुनरीक्षण अभियान 2015 में एसडीएम के निर्देशानुसार खुले रहेंगे उनमें भाग संख्या: 37 ( नसिया स्कूल सूरजपोल गेट बाहर का कक्ष नं. 3), भाग सं. : 38 ( नसिया स्कूल सूरजपोल गेट बाहर का कक्ष नं. 4), भाग सं. 45 (मोहम्मद अली सीनियर स्कूल ब्यावर का दायां कमरा ), भाग सं.: 46 (मोहम्मद अली सीनियर स्कूल ब्यावर का बायां कमरा ), भाग सं.: 56 (मिशन बॉयज़ स्कूल का पूर्वी कक्ष), भाग सं.: 57 ( मिशन बॉयज़ स्कूल का पश्चिमी कक्ष), भाग सं.: 59 (अग्रवाल मारवाड़ी पंचायती भवन – लालान गली ) , भाग सं.: 60 ( अजमेरी गेट अंदर बंशी भवन स्थित दक्षिणी कक्ष ), भाग सं.: 65 (माहेश्वरी भवन, पाली बाजार), भाग सं.: 66 ( गोदावरी सीनियर गर्ल्स स्कूल), भाग सं.: 67 (शान्ति जैन माध्यमिक स्कूल ), भाग सं.ः 68 (कुन्दन भवन बीचड़ली मौहल्ला), भाग सं.ः 71 (सनातन धर्म प्रकाशक मिडिल स्कूल, राठीजीकी हवेली के सामने), भाग सं.:73 ( गिब्सन हॉस्टल) , भाग सं.ः 76 ( सेन्टपॉल स्कूल : गेट के पास प्रथम कक्ष ), भाग सं.: 77 ( सेन्टपॉल स्कूल : गेट के पास द्वितीय कक्ष ), भाग सं.: 82 (बीएल गोठी सीनियर स्कूल का कक्ष नं. 4) , भाग सं.: 86 ( श्री चिम्मन सिंह लोढ़ा नूतन माध्यमिक स्कूल का पूर्वी कक्ष ) , भाग सं.: 87 ( श्री चिम्मन सिंह लोढ़ा नूतन माध्यमिक स्कूल का पश्चिमी कक्ष ), भाग सं.: 88 (बालमंदिर बालिका सीनियर स्कूल का पूर्वी कक्ष ), भाग सं.: 89 (बालमंदिर बालिका सीनियर स्कूल का पश्चिमी कक्ष ) एवं भाग सं.: 93 ( चांग चितार रोड़ स्थित माहेश्वरी छात्रावास भवन ) सम्मिलित हैं।