
अजमेर। जिला कलक्टर श्री भवानी सिंह देथा ने अजमेर जिले में स्थित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों से कहा है कि उनके यहां अध्ययन कर रहे छात्र एवं छात्राएं जो किसी भी छात्रवृत्ति से संबंधित हो उनकी स्वीकृति वे अपने स्तर से आगामी 10 नवम्बर तक जारी कर दें और ऑनलाईन भुगतान की व्यवस्था करें।
श्री देथा ने आज कलेक्टे्रट के समिति कक्ष में आयोजित बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से एवं अन्य स्तर से दी जा रही छात्रवृत्ति की विस्तार से समीक्षा की और इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि समय पर स्वीकृति जारी नहीं होने से छात्र छात्राओं को समय पर भुगतान भी नहीं हो पाता है और विभाग को भी स्थिति का पता नहीं लग पाता हैं। उन्होंने कहा कि विभाग और राज्य सरकार से जैसे ही निर्देश प्राप्त हो वे अपने स्तर पर तत्काल स्वीकृतियां जारी करें जिससे बच्चों को समय पर सहायता उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने प्रत्येक महाविद्यालय वार विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी संबंधित प्राचार्य से ली। उन्होंने सभी से कहा कि व्यवस्था को और अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने का प्रयास करें। जिससे छात्र-छात्राओं को भी इन छात्रवृत्तियों के बारे में पूरी जानकारी मिल सकें ओर वे समय पर आवेदन कर इसका लाभ उठा सके।
बैठक में उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि वर्ष 2013-14 में 15 महाविद्यालयों के 2 हजार 738 छात्र-छात्राओं को विभिन्न छात्रवृत्ति जारी की गई।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एम.एम. शर्मा ने बताया कि उनके कॉलेज के 625 तथा राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की 271 छात्राओं की छात्रवृत्तियां स्वीकृत की गई है, 1377 प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय छात्र एवं छात्रा अजमेर, केकड़ी, ब्यावर, श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी राजकीय महाविद्यालय, किशनगढ़, श्री गोविंद सिंह गुर्जर राजकीय महाविद्यालय, नसीराबाद, राजकीय पॉलीटेक्निक महिला एवं पुरूष महाविद्यालय अजमेर, आईटीआई अजमेर व किशनगढ़, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय तथा इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज इन एज्यूकेशन, अजमेर के प्राचार्यों ने भी पूरी स्थिति के बारे में बताया।