अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड मजिस्टे्रट श्री जयप्रकाश नारायण ने दीपावली पर्व पर ध्वनि प्रदूषण एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर विभिन्न पटाखों के उपयोग पर प्रतिबंध लागू किया है। यह प्रतिबंध नसीराबाद उपखण्ड क्षेत्र में 21 से 26 अक्टूबर तक जारी रहेगा। उपखण्ड मजिस्टे्रट श्री नारायण ने बताया कि दीपावली पर्व पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चलते हुए वाहनों, व्यक्तियों एवं महिलाओं, बालक बालिकाओं के उपर एवं हैंडपम्प व नालियोंं में घातक विस्फोटक जैसे रॉकेट, चिडिय़ा, हवाई जहाज, हवाई पटाखे, बारूद की गोली एवं सूतली बम आदि का प्रयोग किया जाता है। इनके प्रयोग पर पाबंदी लगाई गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भादसं की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।