-शंकर खारोल- हमारे गांव को अजगरा पंचायत से हटाकर हिंगोनियां पंचायत में जोड़ना हमारे लिए वरदान साबित होगा यह कहना है मानपुरा वाषिन्दो का जो अब हिंगोनिया पंचायत में जुड़ने के लिए बेताब है। आदर्ष युवा मंडल मानपुरा के संरक्षक रणजीतसिंह केषावत ने बताया कि रविवार को आदर्ष युवा मंडल की मासिंक बैठक आयोजित हुई जिसमें ग्रामीणो की मंषा जानकर मंडल ने अपने गांव को हिंगोनियां पंचायत में जुड़वाने का निर्णय लिया है। ग्रामीणो का कहना है कि अजगरा पंचायत मानपुरा से लगभग 12 किमी है एवं यहा आवाजाही के कोई साधन भी नही है। दुरी के कारण ग्रामीणो का अधिकाषं कार्य समय पर नही हो पाता है जबकि हिंगोनिया पंचायत मानपुरा से मात्र ढाई किमी ही है एवं मानपुरा को राषन सामग्री,डाकघर,व अस्पताल की सेवाएं भी हिंगोनिया से ही मिलती है। अतः केषावत एवं ग्रामीणो ने क्षेत्रीय विधायक षत्रुघ्न गौतम ,सासंद संावरलाल जाट, जिला प्रमुख सीमा माहेष्वरी एवं प्रषासन से मानपुरा को हिंगोनियां पंचायत में जोड़ने की मांग की है।
