श्री खेत बाग योजना अन्तर्गत उन्नत किस्म के बीजों का वितरण

किसानो को बीज वितरित करते हुए । फोटो- सुमन प्रजापति
किसानो को बीज वितरित करते हुए । फोटो- सुमन प्रजापति

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्री रूरल फाउण्डेशन सोसायटी, श्री सीमेन्ट लि. ब्यावर द्वारा श्री खेत बाग योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत श्यामगढ़ के ग्राम हीम्ता रूपारेल में कृषि को बढ़ावा देने हेतु किसानों को उन्नत किस्म के फसलों व सब्जियों के बीजों के किट तीस प्रतिशत अनुदानित दर पर समाज सेवा अधिकारियों द्वारा वितरित किये गये। समाजा सेवा अधिकारी अमित टाक ने किसानों को बताया कि दिये जा रहे बीज उन्नत किस्म व अच्छी गुणवत्ता के है जिनसे कम समय व कम पानी में अच्छा उत्पादन लिया जा सकता हैं। काश्तकार को मौसम अनुसार बीज लगाकर उनसे अच्छा उत्पादन लेने हेतु सुझाव भी दिये व विभिन्न प्रकार की सरकारी सहायता तथा कम्पनी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। इस कार्यक्रम से करीब सो काश्तकार लाभान्वित हुऐं। उपस्थित काश्तकारों ने कम्पनी अधिकारियों को इस कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया व आभार जताया।
सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा ने काश्तकारों को कम्पनी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर समाज सेवा टीम के मनोज बियाणी, व काश्तकार आदि उपस्थित थे।

धर्म की स्थापना के लिए प्रभू अवतार लेते है
ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्रीमदभागवत कथा हमारे जीवन में भक्ति, वैराग्य से मिलाती है। जो बांके बिहारी को पाने के लिए दिन रात तड़पते हैं उनके लिए प्रभू से सीधा संवाद करने का माध्यम है श्रीमद भागवत उक्त कथन शिवम कृष्ण महाराज ने कहे। वे सेंदडा रोड स्थित हारित वाटिका में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में प्रवचन दे रहे थे। धरती पर अधर्म बढ़ता है तब तब धर्म की स्थापना के लिए प्रभू अवतार लेते हैं। प्रभू के चौबीस अवतार में से ये एक प्रमुख अवतार है, जिससे प्राणी मात्र को शिक्षा मिलती है।

error: Content is protected !!