शिविर के माध्यम से नारी शक्ति को प्रशिक्षण

ब्यावर, (हेमन्त साहू) । श्री समता बहू मंडल के तत्वावधान में युवती सक्षमीकरण सेमिनार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष बीना नाहर ने बताया कि आज के बदलते दौर और आधुनिक उपकरणों के दुरुपयोग से बचने और खुद को सक्षम बनाने के लिए वर्तमान समय में हर रिश्तों और संबंधों को नई परिभाषाएं मिल रही है। ऐसे वक्त में भारत जैसे संस्कृति प्रधान देश में महिलाओं के सम्मान में गिरावट और उन्हें देखने के नजरिए में नकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 21 वीं सदी में जहां तेजी से बढ़ती हुई आधुनिकता के कारण महिलाओं और युवतियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं परिवार से तालमेल बिठाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिविर के माध्यम से 15 से 25 वर्षीय युवतियां शामिल है। शिविर में पुणे से प्रशिक्षण प्राप्त कर आई मंजू सांड युवतियों को गुर सिखा रही है। शिविर में प्रमिला बोहरा, जैन मित्र मंडल के अध्यक्ष सोहन लाल रांका और महामंत्री उत्तम चंद लोढा सहयोग कर रहे हैं। शिविर मे प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थी सुजोलीसांखला ने बताया कि मित्र जीवन में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लेकिन सच्चे मित्र और साथी का चयन कैसे किया जाए ये शिविर के माध्यम से सिखाया जा रहा है। हर इंसान के प्रगति और सफलता में सच्चे दोस्त का हाथ भी होता है, और संगत से ही व्यक्ति के व्यवहार का भी पता चलता है। प्रशिक्षार्थी प्रियाबुरड़ ने कहा कि समाजमें फेल रही कुरितियों और बुराईयों के बारे में शिविर के माध्यम से जानकारी मिल रही है। टेलीविजन से जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। सरकार को ग्लेमर वाले टीवी चैनलों के साथ अशोभनीय विज्ञापनों पर लगाम कसनी चाहिए। सुरभिसुराणा प्रशिक्षार्थी के अनुसार शिविर के माध्यम से परिवार का महत्व जानने को मिल रहा है। माता पिता और भाई की जीवन में जो भूमिका है, गहराई से जान पा रही हूं।