आम आदमी के सपने को ईमानदारी से पूरा करेंगे-श्रीमती भदेल

श्रीमती अनिता भदेल का महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में पहली बार अजमेर आने पर जोरदार स्वागत और अभिनन्दन

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल अजमेर पहुंचने पर अपने अभूतपूर्व स्वागत के प्रति नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल अजमेर पहुंचने पर अपने अभूतपूर्व स्वागत के प्रति नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए।

अजमेर। अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल के राज्य मंत्री मण्डल में शामिल होकर महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में पहली बार अजमेर आने पर यहां के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जोरदार अभिनन्दन व स्वागत किया। जगह-जगह स्वागतद्घार बनाकर उन्हें नागरिकों ने रोक कर फूल मालाओं से लाद दिया।
इस अवसर पर श्रीमती भदेल ने स्नेह व अभिनंदन पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी मिली है उसे वे पूरे मनोभाव से आम आदमी के सपने को ईमानदारी से साकार करते हुए पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि अजमेर को स्मार्ट सिटी की जो सौगात मिली है उसे धरातल पर क्रियान्वित करते हुए अजमेर को विकास के पथ पर अग्रसर किया जाए। साथ ही उन्होंने बताया कि वे स्वयं महिला है एवं उनके विभाग द्वारा महिलााओं के सशक्तिकरण व विकास के लिए जो योजनाएं बनाई जाएगी उनका पूरा लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
नवनियुक्ति मंत्री श्रीमती भदेल का अजमेर जिले में प्रवेश करने के साथ ही स्वागत का दौर शुरू हो गया जो किशनगढ़ मार्ग के विभिन्न स्थानों से होता हुआ अजमेर सीमा से विशाल हो गया। घूघरा घाटी पहुंचने पर ढ़ोल-बाजे गाजे के साथ उनका जोरदार अभिनन्दन कर नागरिकों ने माला पहनाई । श्रीमती भदेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । यहां से खुली जीप में जुलूस के रूप में आगे बडी और शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई अपने निवास स्थान पहुंची । टी.टी.कॉलेज, सोफिया कॉलेज, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से शुरू हुआ स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ। विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी उनका स्वागत कर माल्यार्पण किया।
श्रीमती भदेल ने आज प्रात: सचिवालय में महिला एवं बाल विकास विभाग में मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला और अजमेर के लिए प्रस्थान किया। घूघरा घाटी पर पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत, पूर्व विधायक सर्वश्री नवलराय बचानी हरीश झामनानी, नगर निगम के पूर्व सभापति श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत और अभिनन्दन किया। पार्षद श्री सम्पत सांखला जयपुर से साथ थे।
श्रीमती भदेल ने सभी को विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे उन पर जो विश्वास व्यक्त किया उस का पूरी तरह से जिम्मदारी निर्वहन करेगी और अजमेर के विकास के लिए वे पूरे जी जान से कार्य करेगी।

error: Content is protected !!