मौहर्रम के मौके पर सभी व्यवस्थाएं रहेंगी चाक-चौबंद

आचार संहिता की पालना का भी ध्यान रखा जाएगा
beawar samacharब्यावर। मौहर्रम को मध्यनज़र रखते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में बुधवार को उपखण्ड कार्यालय ब्यावर परिसर स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गई । बैठक में एसडीएम ने सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव , तहसीलदार मदनलाल जीनगर , विद्युत अधिशाषी अभियन्ता सर्वश्री दिनेश सिंह , सहायक अभियन्ता एस0के0माथुर ( जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी) व वी0डी0दुबे (विद्युत), नगर परिषद से लेखाधिकारी प्रकाश सेठी व अग्निश्मन अधिकारी ताराचन्द शर्मा, एकेएच से डॉ0 नन्द लाल जी, सिटी थानाधिकारी सतेन्द्र सिंह नेगी, बीएसएनल से एजीएम आर0पी0शर्मा व जेटीओ कपिल राठौड़ एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से विचार-विमर्श कर मौहर्रम के मौके पर शहर में शान्ति व सुरक्षा तथा कानून एवं शान्ति चाक-चौबंद रखने सहित अन्य पुख्ता इंतज़ामातों के निर्देश प्रदान किये। साथही नगर परिषद आम चुनाव घोषणा के मध्यनज़र आचार संहिता की पालना भी पर बल दिया।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि तहसीलदार मदन लाल जीनगर मौहर्रम पर मुस्तैदी के साथ मजिस्ट्रेट की भूमिका का निर्वहन करेंगे तथा सहयोगी दलों की तैनाती करेंगे। सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मौहर्रम पर कत्ल की रात तथा ताजियों के निकाले जाने वाले जुलूस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध रहेंगे। छावनी क्षेत्रा में ताजिया जुलूस बदले हुए नये मार्ग से निकलेंगे, विभाग द्वारा इसकी अनुमति दे दी गई है। एसडीएम ने फतेहपुरिया चौपड़ पर सीसीटीवी लगाने तथा जुलूस दौरान गतिविधियों पर नज़र रखने हेतु समुचित कैमरों की व्यवस्था के निर्देश सिटी थानाधिकारी को दिये। उन्होंने मौहर्रम के अवसर पर विद्युतापूर्ति सुचारू रखने तथा ढीले विद्युत तारों को टाईट करने हेतु विद्युत निगम के अधिकारियों को हिदायत दी। ताजिया जुलूस मार्ग दौरान विद्युत एवं टेलीफोन तथा लोकल डिस केबल के तारों को सही स्थिति में रखने हेतु संबंधित विभाग / केबल संस्थान अपनी टीम सहित सतर्कता बरतेंगे।
नगर परिषद की ओर से मौहर्रम के मौके पर शहर में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाएगा, बाजारों एवं व मुख्य मार्गेां पर अस्थायी अतिक्रमण हटाने तथा आवारा पशुआंे को नियंत्रित किया जाएगा। कर्बला मार्ग पर झाड़ियांे की सफाई एवं जनहितार्थ पण्डित मार्केट के समीप खराब व खड्डेदार सड़क की दुरूस्त आवश्यक रूपसे करायी जाएगी। सिटी थाना एवं चांग गेट पर एक-एक अग्नि श्मन वाहन की तैनाती रहेगी। परिषद द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को जुलूस दौरान पेय हेतु जल व्यवस्था में सहयोग दिया जाएगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग पेयजल लाईन लीकेज सही करने एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रखेगा। पीएमओ की ओर से एक एम्बूलेन्स की व्यवस्था चांग गेट पर रहेगी तथा साथही मौहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय में चिकित्सा संबंधी समुचित इंतजा़म का ध्यान रखा जाएगा। बैठक में यह भी सुझाव आया कि मौहर्रम पर ताजियों के जुलूस दौरान जनरेटर व्यवस्था समाजसेवी के सहयोग से करवायी जा सकेगी।
एसडीएम ने बैठक में मौजूद विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है अतः इस दौरान आदर्श आचार-संहिता का पूरा ध्यान रखा जावें।एसडीएम ने कहाकि शहरी क्षेत्रा में उपलब्धि, प्रगति/कार्यक्रम आदि दर्शाते बैनर/पोस्टर्स तुरन्त हटवा दिये जाएं।

नून्द्री मेन्द्रातान ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भामाशाह शिविर आयोजन ज़ारी
ब्यावर। पंचायत समिति जवाजा के क्षेत्राधीन ग्राम पंचायत मुख्यालय नून्द्री मेन्द्रातान के आईटीआई सेन्टर पर विकास अधिकारी के निर्देशन में बुधवार से भामाशाह नामांकन शिविर आयोजन शुरू हुआ। इस शिविर में गिरदावर धर्मराज की राजस्व टीम, ग्राम सेवक उम्मेद सिंह की टीम , कृषि विभाग के एएओ सर्वश्री अब्दुल सत्तार व डॉ0 दिनेश चन्द्र ,पर्यवेक्षक सर्वश्री भंवरलाल माली, उम्मेद सिंह व अशोक टाक की टीम, सिरोला उप्रावि के शिक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता व अन्य विभागीय टीमें, राजेन्द्र चितारा की सिण्डीकेट बैंक टीम तथा कम्प्यूटर सर्विस टीम के साथ ही पंचायत सरपंच श्रीमती मीरां देवी ने सकारात्मक भूमिका का निर्वहन किया।
शिविर में प्रथम दिन भर ग्रामीण जनों के आने-जाने का तांता लगा रहा। नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह, शिक्षाविद एवं पंचायत के पूर्व सरपंच जफरू राम भाटी ने शिविर का अवलोकन कर ग्रामीणों को इसका फायदा उठाने केलिये केलिये प्रेरित किया।
शिविर में बुधवार को 93 महिला मुखियाओं से जुड़े 268 सदस्यों का भामाशाह नामांकन किया गया, 40 जनों का आधार कार्ड बनाने केलिये नामांकन किया गया। राजेन्द्र चितारा की बैंक टीम ने करीब 100 नये बचत खाते खोलने की कार्यवाही को अंज़ाम दिया।
एसडीओ भगवती प्रसाद के अनुसार पंचायत समिति जवाजा के ग्रामीण अंचल की इस नून्द्री मेन्द्रतान पंचायत वासियों के हितार्थ आयोजित किया जा रहा यह शिविर 31 अक्टूबर तक ज़ारी रहेगा। पंचायत क्षेत्रा के संबंधित ग्रामवासी इस शिविर में पूरे परिवार के संग समस्त मूल दस्तावेजों के संग आकर भामाशाह नामांकन ,आधार नामांकन आदि की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।

error: Content is protected !!