मूछ प्रतियोगिता में अजमेर प्रथम

साफा बांधो व तिलक प्रतियोगिता में बेल्जियम प्रथम
pushkar mela 2014अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में मंगलवार को विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके तहत साफा बांधों व तिलक प्रतियोगिता, मूछ प्रतियोगिता एवं इंटर पंचायत समिति ग्रामीण खेलों का देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
मेला अधिकारी डॉ. गुलाब चन्द जिन्दल ने बताया कि मेला मैदान पर साफा बांधों एवं तिलक प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेल्जियम के डेनी व सिसिली की जोडी ने प्रथम, ब्रिटेन के एटिलियो ब्रेली व डेबरा ने द्वितीय एवं जर्मनी के रेजीना व हेटस्टड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों का उपस्थित सैलानियों व स्थानीय लोगों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। इसके बाद आयोजित मूछ प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अजमेर के मोहनसिंह उर्फ रावण सरकार प्रथम, बीकानेर के गिरधर व्यास द्वितीय एवं नागौर के जगदीश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन्टर पंचायत समिति ग्रामीण खेलों के तहत कबड्डी प्रतियोगिता में श्रीनगर व केकडी के बीच खेले मैच में श्रीनगर विजेता रही। कबड्डी के दूसरे मुकाबले में सिलोरा ने अरांई को पराजित किया। रस्साकशी प्रतियोगिता में पीसांगन ने मसूदा को एवं सिलोरा ने केकडी को पराजित किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में मसूदा ने भिनाय को एवं केकडी ने पीसांगन को पराजित किया।
पुष्कर मेले में 9824 पशु पहुंचे
अजमेर 4 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में रविवार शाम तक 9824 पशु पहुंचे है। इनमें 4770 उंट वंश, 4194 अश्व वंश, 628 गौ वंश, 224 भैंस वंश एवं 8 अन्य वंश के पशु आए हैं।

स्वीप प्रदर्शनी को विशेष पुरस्कार
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में प्रदर्शनी स्थल पर लगाई गई स्वयंसेवी संस्थाओं की प्रदर्शनियों एवं व्यवसायिक स्टॉल को पुरस्कृत किया गया है। स्वीप प्रदर्शनी को विशेष पुरस्कार दिया गया। मेला अधिकारी डॉ. गुलाब चन्द जिन्दल के अनुसार मतदाता जागरूकता हेतु लगाई गई स्वीप प्रदर्शनी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसी क्रम में प्रदर्शनी स्थल पर लगाई गई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रदर्शनी के तहत प्रथम स्थान ज्योर्तिमय सेवा संस्थान पुष्कर ने प्राप्त किया। द्वितीय प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अजमेर एवं तृतीय स्थान राजस्थान महिला कल्याण मंडल एवं चाईल्ड ने प्राप्त किया। व्यवसायिक स्टॉलों में थांवला गैस एजेन्सी प्रथम, तमिलनाडू टूरिज्म द्वितीय एवं सी.आर.आई. पम्पस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पशुपालक चौपाल का आयोजन कल
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले में कल 5 नवम्बर को पशुपालन विभाग द्वारा गीर व संकर गोवंश प्रदर्शनी स्थल पर पशुपालक चौपाल का आयोजन सांय 4 बजे किया जाएगा।
मेला अधिकारी डॉ. गुलाब चन्द जिन्दल के अनुसार पुष्कर पशु मेलें में नवाचार के तौर पर प्रथम बार पशुपालक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पशुपालन विभाग के विशेषज्ञों द्वारा एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के दौरान पशुपालकों से पशुओं से संबंधित विविध सवाल पूछे जाएंगे, सवालों के सही जवाब देने वालों पशुपालकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

मेलें में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम- भटनागर
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के तहत आज संभागीय आयुक्त श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने मेले की व्यवस्थाओं की जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेलें में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है जिससे देशी-विदेशी सैलानियों एवं पशुपालकों को कोई समस्या ना हो।
श्री भटनागर ने अधिकारियों को कहा कि पुष्कर के सभी घाटों पर लाईट्स व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने हेतु सजग होकर कार्य करे। पुष्कर सरोवर के घाटों पर किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हेतु देशी-विदेशी पर्यटकों व सैलानियों को आवश्यक जानकारी भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने यातायात, सुरक्षा, सफाई आदि के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर कई अधिकारीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!