जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. पचार द्वारा आकस्मिक विजिट

डोर टू डोर सर्वे पर जोर देने के निर्देश
परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश
स्वस्थ भारत अभियान के तहत सफाई जोर
jaisalmer samacharपुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस थाना सदर पहुॅच कर पुलिस थाना सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस थाना में थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव द्वारा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई गई तथा पुलिस थाना में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने का विजिट करने हुए थाने की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षक करने के बाद पुलिस अधीक्षक थाना स्टॉफ से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण करने हेतु संबंधित का निर्देश किया। इसके अलावा हाल के दिनों में पुलिस थाना सदर के हल्का में तार चोरों को गिरफतार करने एवं तार चोरी पर अंकुश लगाने के सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर एवं थाना स्टॉफ के कार्य की सराहना की तथा आगे भी कडी मेहनत से कार्य करने की समझाईश की गईं। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की पैण्डेंसी को नियमानुसार करने तथा मालखाना निस्तरण तथा अन्य कार्य करने हेतु समझाईश की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा डोर टू डोर सर्वे पर जोर देते हुए निर्देशित किया कि समस्त बीट कानिस्टेबल अपने-अपने बीट में निवास करने वाले समस्त लोगों की जानकारी प्राप्त करके उनका संधारण करेगें तथा यह ध्यान देवे की कोई भी व्यक्ति इस सर्वे में बचे नहीं। डोर टू डोर सर्वे से पुलिस को काफी सहायत मिलेगी जिससे थाना क्षेत्र में रहने वाली जनता के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगीं। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत थाने के समस्त स्टॉफ को थाना एवं अपने-अपने आसपास सफाई रखने तथा अन्य किसी भी व्यक्ति को गन्दगी नहीं करने हेतु समझाईश करने की बात की।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एक्शन प्लान के तहत थाना में आने वाले समस्त स्थाई वारंटियो, पीओंएस एवं भगौडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा में थाना क्षेत्र मेे चलने वाले बिना नम्बरी एवं अवैध वाहनों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पुलिस थाना में इस्दांदी कार्यवाही करने तथा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। थाना क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे के बाद खुलने वाले शराब ठेको के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र मंे ज्यादा से ज्यादा रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर आने वाले परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा परिवादियों द्वारा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा विंड मिल की सुरक्षा का जायजा

जिले में स्थापित विंड मिल कम्पनियों में आये दिन होने वाली तार चोरियों की घटनाओं के मद्धेनजर कल दिनंाक 03.11.2014 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. राजीव पचार द्वारा पुलिस थाना सदर के क्षेत्र मंे आने वाले विंड मिल कम्पनी के आंकल साईड का सुरक्षा दृष्टि से जायजा लिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आंकल पहुच कर जीएसएस/सीएमएस का जायता लेकर कम्पनी के अधिकारियों से मिलकर विंड मिल की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा इसी दौरान सुजलोन कम्पनी के सुरक्षा मैनेजर सुरेन्द्रसिंह से मिलकर सुरक्षा के इंतजाम के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सुजलोन में तैनात बोर्डर होमगार्ड के इंचार्ज से मिलकर सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुजलोन कम्पनियों के अधिकारियों, सुरक्षा मैनेजर एवं तैनात जवानों से विंड मिल की सुरक्षा हेतु पुलिस की हरसम्भव सहायता करने तथा किसी भी प्रकार की कोई भी घटना हो तो तुरंत पुलिस को सुचित करने की समझाईश की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना सांगड, झिझनियाली, खुहडी एवं पुलिस चौकी फतेहगढ व म्याजलार का विजिट
जिले में थाना स्तर पर व्यवस्था का जायजा लेने के दूसरे चरण में आज दिनंाक 04.11.2014 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डॉ. राजीव पचार द्वारा पुलिस थाना सांगड, झिझनियाली, खुहडी एवं पुलिस चौकी फतेहगढ व म्याजलार का विजिट किया गया। विजिट के दौरान समस्त थानों के थानाधिकारी एवं चौकी प्रभारी पुलिस स्टॉफ के साथ उपस्थित मिले। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर तैनात स्टॉफ की सम्पर्क सभा लेकर उनकी समस्याओं के बारे में सुना तथा उनका निस्तरण करने हेतु संबंधित निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानों के क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा रात्रि कालीन गश्त एवं नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ थाना में इस्दांदी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करने तथा एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियों, भगौडो एवं पीओं को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना स्टॉफ को डोर टू डोर सर्वे में अधिक से अधिक रूचि दिखाते हुए अपने-अपने बीट मेें निवासरत समस्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त कर संधारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वस्थ भारत अभियान के तहत थाना परिसर एवं अपने आपपास के क्षेत्र को साफ रखने एवं गन्दगी नहीं करने की समझाईश की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने एवं परिवादियों की शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना झिझनियाली के अंतर्गत आने वाले बोर्डर एरिया के बारे मे भी जानकारी प्राप्त की गई तथा उक्त एरिया में सुरक्षा इंतजान के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु थानाधिकारी को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना खुहडी के अंतर्गत आने वाले पर्यटक स्थल सैण्ड ड्यून्स पर सुरक्षा व्यवस्था करने तथा लपकों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
chandan bhati

error: Content is protected !!