बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री को चैक भेंट किया

CM-reliefअजमेर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को बुधवार को अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेषक श्री बी. राणावत ने मुख्यमंत्री कार्यालय में अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियांे एवं कर्मचारियों की ओर से जम्मू कष्मीर बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ मुख्यमंत्री सहायता कोष में 16 लाख 7 हजार 600 रूपए का चैक भेंट किया।
इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव श्री सी. एस. राजन, शासन सचिव (ऊर्जा) श्री संजय मल्होत्रा भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि गत माह के दौरान जम्मू कष्मीर क्षेत्र में बाढ़ से भारी तबाही हुई थी ऐसे में अजमेर डिस्कॉम के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी बाढ़ पीड़ितो की सहायतार्थ अपना योगदान देते हुए उक्त राषि एकत्र की थी।

error: Content is protected !!