-शंकर खारोल- सूरजपुरा। कस्बे सहित आस पास ग्रामीण आचंल के ग्रामीणो सहित भाजपाइयो ने राज्य सरकार द्वारा विधायक शत्रुघ्न गौतम के अथक प्रयासो से अजमेर जिले मे एकमात्र नवसृजित सरवाड को पंचायत समिति बनाये जाने पर मुख्यमंत्री व केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम का आभार जताते हुए आभार जताया। भाजपा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणो ने विधायक को दूरभाष पर सम्पर्क साधकर आभार जताते हुए एक दूसरे को मिठाई बाटकर खुशी मनाई।सुबह से समाचार पत्रो मे सरवाड पंचायत समिति बनने खबर पढते ही दिनभर चाय की थडियो सहित ग्रामीण आंचल की चौपालो पर बाते करते शुमार देखे गये। इस अवसर पर भाजपा के वार्ड पंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्रराजपुरोहित,भाजपा अजगरा इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह , उपाध्यक्ष रामधन धाकड ,रामपाली इकाई अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी,उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम तिवाडी,भाजपा युवा नेता प्रेमचन्द माली,राजूशर्मा,भाजपा नेता महावीर माली,रामधन जाट,मदनलाल शर्मा,महावीर सिह सोलकी,सूरजपुरा भाजपा नेता रामस्वरूप खारोल,सत्यनारायण खारोल,युवा नेता शैतानसिहं खारोल,प्रतापपुरा भाजपा नेता रामधन खारोल सहित भाजपा कार्यकताओ ने मिठाई बाटकर खुशी मनाई।