चुनाव हेतु नॉटिस अधिसूचना जारी, प्रथम दिन कोई नामांकन नहीं

beawar nagar parishadब्यावर। ब्यावर नगर परिषद आम चुनाव 2014 के लिए 45 वार्डाे में पार्षद के निर्वाचन के लिए नॉटिस 7 नवम्बर को नॉटिस अधिसूचना ज़ारी कर दी गई। नॉटिस सूचना ज़ारी होने के साथही निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होगई । आज प्रथम दिन किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्रा भर कर प्रस्तुत नहीं किया गया। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर (नगरपरिषद ) एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने दी।
रिटर्निंग ऑफिसर (नगरपरिषद ) एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में तीन कक्ष स्थापित किये गए हैं, जहां पर वार्ड सं. 1 से 15 हेतु ब्यावर तहसीलदार मदन लाल जीनगर को, वार्ड सं. 16 से 30 हेतु टॉडगढ तहसीलदार ़ भंवर सिंह चौहान को तथा वार्ड सं. 31 से 45 हेतु मसूदा तहसीलदार सुरेश चन्द शर्मा को 11 नवम्बर तक, संबंधित अभ्यर्थी अथवा उसके प्रस्तावक द्वारा नाम -निर्देशन पत्रा प्रातः साढे़ 10 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य प्रस्तुत किये जा सकेंगे।
नाम निर्देशन पत्रों को संवीक्षा हेतु 12 नवम्बर को प्रातः 11 बजे लिया जाएगा। अभ्यर्थिता को वापस लेने की सूचना, किसी अभ्यर्थी द्वारा या जहां अभ्यर्थी जेल में या पुलिस अभिरक्षा में हों वहां इस निमित्त उसके द्वारा प्राधिकृत किसी व्यक्ति द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पर उस समय के दौरान किन्तु 15 नवम्बर को 3 बजे से पूर्व व्यक्तिशः दी जा सकेगी। निर्वाचन लडे़ जाने की दशा में मतदान 22 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक कराया जाएगा।

इस प्रकार है वार्ड वार स्थिति
रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार नगर परिषद ब्यावर के 45 वार्डेा में निर्वाचन होना है । वार्डों की स्थिति इस प्रकार है। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 2,16,30,35,41 व 42 अनुसूचित जाति के वार्ड हैं। वार्ड संख्या 6, 21 व 38 अनुसूचित जाति महिला वार्ड हैं। वार्ड संख्या 1, 4, 7, 20, 36 व 39 अन्य पिछड़ा वर्ग सामान्य वार्ड हैं। वार्ड संख्या 12, 24 व 34 अन्य पिछड़ा वर्ग के महिला वार्ड हैं। वार्ड संख्या 5, 8, 10, 11, 15, 19, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 31, 32, 33, 40, 44, 45 सामान्य वर्ग के वार्ड हैं तथा वार्ड संख्या 3, 9, 13, 14, 17, 18, 28, 37 व 43 सामान्य महिलाओं के वार्ड हैं।

error: Content is protected !!