किकेट मैच का सट्टा लगाते 2 युवक गिरफ्तार

07ब्यावर (हेमन्त साहू) । शहर के नृसिंगपुरा क्षेत्र में भारत-श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए सिटी थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र फौजदार से मिली जानकारी के अनुसार अमित जैन और सुनील खत्री नाम के इन दोनों युवकों के द्वारा करीब 20 लाख रुपये का सट्टा लगाया जाना पाया गया है। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर दोनों इन युवकों से एक टीवी, लेपटॉप, सात मोबाईल, सट्टे में प्रयोग की जा रही पर्चियाँ, डायरी और अन्य कई तरह की इलेक्ट्रोनिक सामाग्री बरामद की है। माना जा रहा है कि ब्यावर में सट्टे से जुडे सटोरियों का नेटवर्क ब्यावर, अजमेर, पाली, जयपुर और किशनगढ सहित कई क्षेत्रों में पूरी तरह फल-फूल रहा है। सट्टे के इस खेल में अधिकांश तौर पर कम उम्र के बच्चों की अवैध गतिविधियाँ देखने को मिल रही है। इस अवैध कारोबार के कारण पूर्व में कर्ज की रकम बढने के कारण कई लोग आत्महत्या जैसे प्रयास कर चुके है। सबसे बडी मजेदार बात तो यह है कि शहर का पुलिस प्रशासन सट्टे के इस अवैध कारोबार में छोटे-मोटे गुर्गे सट्टेबाजों को पकडकर अपने कार्य की इतिश्री कर लेता है लेकिन बडे सटोरियों पर पुलिस प्रशासन हाथ डालने से हमेशा कतराता रहा है। जो पुलिस प्रशासन की कार्यशौली पर एक सवालिया निशान खडा करती है। पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाते हुए सट्टा रुपी अवैध कार्य करने वालो पर सख्त कार्यावाही करते हुए पुलिस सट्टे के इस अवैध कारोबार पर कार्यवाही करते हुए बडे सटोरियो की भी नकेल कसे।

error: Content is protected !!