सारस्वत ब्राह्मण समाज की ओर से षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन 10 मार्च को सिंगोली श्याम में आयोजित होगा। मीडिया प्रभारी सुमित सारस्वत ने बताया कि 16 नवंबर रविवार को प्रात: 11 बजे भीलवाड़ा में ब्राह्मणों की कुई स्थित सारस्वत भवन में बैठक आयोजित होगी। इसमें विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में वैवाहिक सम्मेलन समिति के अध्यक्ष सूरजमल उपाध्याय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशंकर सारस्वत, सचिव प्रकाश सारस्वत, उपाध्यक्ष श्यामलाल ओझा सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आए सारस्वत समाज के सदस्य भाग लेंगे। बैठक में मनुहार पत्रिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन होगा। अब तक सम्मेलन के लिए 11 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। सम्मेलन समिति ने समाज के सभी सदस्यों से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है।
सुमित सारस्वत
मो.09462737273