षुक्रवार को बाल दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत भगवानपुरा के मिया गांव स्थित आंगनबाडी केन्द्र का आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने निरीक्षण किया। केन्द्र पर बच्चो की संतोषजनक उपस्थिति पर केन्द्र टीम को बच्चो का जुडाव करकरार रखने का सुझाव दिया। केषावत ने बच्चो को पोषाहार में दी गई खिचडी़ का स्वाद भी चखा। केषावत ने बच्चो को खेल के माध्यम से स्वच्छता का पाठ पढाया एवं बच्चो की महिला परिजनो को भी आवष्यक परामर्ष दिया। आंगनबाडी कार्यकर्ता रेना खारोल ने केन्द्र के दस्तावेजो की एवं आषा सहयोगिनी रजनेष कंवर ने अपनी दैनिक विजिट की जानकारी दी। पुष्कर मेले की वजह से बाधित हुए टीकाकरण कार्य को आगामी सोमवार को करवाने पर जोर देते हुए इसकी पूर्व तैयारी के लिए भी टीम को प्रेरित किया। आ.बा.केन्द्र पर वेट मषीन नही होने से केषावत ने ग्राम स्वास्थ्य समिति के कोष से मषीन खरीदने का सुझाव दिया। केन्द्र पर किषोरी बैठक करने, पोषाहार प्राप्त महिलाओ का अनुसरण करने, एवं आवष्यक सुचनाए व पोस्टर लगाने के लिए केन्द्र टीम को सुझाव दिया गया। इस दौरान केन्द्र टीम रेना खारोल,रजनेष कंवर एवं कमला वैष्णव आदि उपस्थित थी।
ranjeet singh kesawat
