
यूनिक सचिव राजेश बंसल ने बताया कि इस अभियान के तहत पूर्व में पांच चरण पूरे कियें गये, छठे चरण में अजमेर की संस्कृति द स्कूल के साथ-साथ विवेकानन्द केन्द्र, परोपकारिणी सभा एवं सेवा भारती के कार्यकर्ता भी श्रमदान करेगें। अभियान में नगर निगम, संस्था व जनसहयोग से सम्पादित किया जा रहा हैं।
प्रोजेक्ट चैयरमेन
जे.के. शर्मा
मो. 9414355769