अजमेर। संस्कृति द स्कूल मे आज वाहन चालको को सुरक्षित रूप से वाहन चलाने की जानकारी देने हेतू प्रातः दस बजे से संाय 4 बजे तक कार्यषाला का आयोजन किया गया जायेगा । सत्र का उदघाटन श्री प्रकाष टहलियानी, डी. टी. ओ. किषनगद के दवारा किया जायेगा । कार्यषाला मे सुरक्षित रूप से वाहन चलाने की जानकारी देने हेतू जयपुर से श्री अजय पाडे आ रहे है तथा श्री अमित दिक्षित वाहन की रखरखाव एंव वाहन की पूर्ण कार्यक्षमता से सम्बधित उपाय बतायेगे । अजमेर शहर के ट्रेफिक विभाग के प्रतिनिधि भी संम्बोधित करेगे । इस कार्यषाला मे शहर के स्कूलो के वाहन चालको को आमंत्रित किया गया है । उम्मीद है कि इस कार्यषाला मे दी गई जानकारी से वाहनो की दुर्घटना मे कमी आयेगी एवं स्कूली बच्चो की सुऱक्षा सुनिष्चित की जा सकेगी ।
ले कर्नल (रिटा) ए के त्यागी
प्राचार्य