प्रथम अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन

अजमेर। प्रथम अन्तर जिला सिविल सेवा बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में जिला जयपुर की टीम ने अजमेर को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों व सचिवालय की टीम के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों ने खेल भावना का परिचय देते हुए अनुशासित होकर मैच खेले। इस तरह की प्रतियोगिताएं आपसी सद्भाव, सौहाद्र्घ व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की परिचायक है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए संस्कृति स्कूल के प्रभारी मुकेश गोयल, खेल अधिकारियों व कार्मिकों के प्रति भोजन, आवास, वाहन आदि व्यवस्थआों के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता प्रभारी कार्मिक विभाग की श्रीमती मालती ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों ने अनुशासन व नियमों का पालन किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
सचिव जिला बास्केटबॉल संघ श्री जसवंत सिंह गौड के अनुसार आज खेले गए सेमीफाईनल मुकाबलों में अजमेर ने मुख्यालय जयपुर को एवं जिला जयपुर ने चुरू को हराकर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल मुकाबला जिला जयपुर व अजमेर के मध्य खेला गया। जिसमें जिला जयपुर ने अजमेर को 55-30 अंकों से परास्त कर खिताब पर कब्जा जमाया। अजमेर की टीम उपविजेता रही।

पुरस्कार वितरण समारोह में जिला जयपुर व उप विजेता अजमेर समेत अन्य प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत किया गया। जिला जयपुर टीम के राजेन्द्र सिंह को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिन्धी, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्रीमती आनन्द आशुतोष, जिला खेल अधिकारी श्रीमती सुशीला सुखवाल, संस्कृति स्कूल के मुकेश गोयल, खिलाडी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।