नरवर, नांद एवं भगवानपुरा के जनप्रतिनिधियों ने दिखाया उत्साह
अजमेर। जिले को शौच मुक्त बनाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला सन्दर्भ व्यक्तियों की पांच दिवसीय कार्याशाला का समापन सोमवार को श्री अखिल भारतीय दाधिच सेवा ट्रस्ट पुष्कर में हुआ। कार्यशाला में भाग लेकर जिला सन्दर्भ व्यक्ति जिले के ग्रामीण अंचल में सफाई अभियान सहित शौच मुक्त ग्राम बनाने की अलख जगायेंगे। कार्यशाला में पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत नरवर एवं पंचायत समिति पीसांगन भगवानपुरा एवं नांद ग्राम पंचायत का सर्वे कर तीनों ग्राम पंचायतों को तीन माह में खुले में शौच मुक्त बनाने के अभियान की शुरूआत की। जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यशाला में तीन टीमें बनाकर ग्राम पंचायत नरवर पंचायत समिति श्रीनगर, ग्राम पंचायत भगवानपुरा एवं नांद पंचायत समिति पीसांगन को तीन माह में खुले में शौच मुक्त बनाने हेतु त्रैमासिक कार्य योजना तैयार कर तीनों ग्राम पंचायतों को तीन माह में शौच मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके लिए संबधित ग्राम पंचायतों में टीमों का गठन कर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए श्रमसार यात्रा, स्वच्छता रैली निकाली गयी एवं महिला समूह एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं की बैठक का आयोजन किया गया। 13 नवम्बर से 17 नवम्बर को आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला में स्वच्छता मिशन के राष्ट्रीय सन्दर्भ व्यक्ति बिरेन्द्र सिंह, शिवकुमार, तारासिंह एवं राज्य सन्दर्भ व्यक्ति मैथ्यू ने जिला सन्दर्भ व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के 57 सन्दर्भ व्यक्तियों ने कार्यशाला में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया। सोमवार को आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन समारोह में जिला परिषद अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीशचन्द्र हेड़ा, सहायक अभियंता अवनीश तायल, पीसांगन विकास अधिकारी गौत्तम चौधरी, सहायक अभियंता राजीव माथूर जिला समन्वयक विरेन्द्रसिंह राठौड़ सहित चयनित तीनों ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं निगरानी कमेठी सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन निर्मल भारत अभियान के समन्वयक दिनेश कुमार वर्मा ने किया।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419