स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 16 ग्राम पंचायतों का चयन

व्यक्तिगत शौचालय के लिए एक करोड़ 35 लाख का रिवोल्विंग फंड जारी
जिला कलेक्टर आरूषी मलिक ने ली पंचायत राज योजनाओं की समीक्षा बैठक
ZP -A 20.11.14अजमेर। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के चयनित सलेमाबाद एवं कालेसरा ग्राम में निर्मल भारत अभियान, स्वयं सहायता समूह, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अन्तर्गत अभिनव पहल के तहत मॉडल तालाब का कार्य प्राथमिकता सहित प्रत्येक तीन माह में एक बार विशेष ग्राम सभा, महिला सभा एवं बाल सभा करवाने के निर्देश जिला कलक्टर आरूषी मलिक ने गुरूवार शाम को आयोजित जिला स्तरिय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये। जिला परिषद सीईओं श्री एल.आर. गुगरवाल ने बताया कि जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित निर्मल भारत अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन योजना को गंभीरता से लेते हुए जिले के सभी विकास अधिकारियों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य की ग्राम पंचायतों में कार्य करने के निर्देश दिये है। महानरेगा योजनान्तर्गत समय पर भुगतान करने को लेकर एफटीओं की समस्या का त्वरित समाधान करने के लिए निर्देशित किया गया। वहीं जिले की अंराई पंचायत समिति की आकोड़िया, फतहगढ़ भिनाय पंचायत समिति की चापानेरी, बड़ली जवाजा पंचायत समिति की नुन्द्री मालदेव, सुवाहा केकड़ी पंचायत समिति की जूनिया, कालेड़ा कृष्ण गोपाल मसूदा पंचायत समिति की अंधेरी देवरी, श्यामगढ़ पींसागन पंचायत समिति की भगवानपुरा, गोविन्दगढ़ श्रीनगर पंचायत समिति की सेदरियां, कानाखेड़ी सिलोरा पंचायत समिति की मालियों की बाड़ी व पाटन ग्राम पंचायत का चयन किया गया। जिले में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु कुल लक्ष्य एक लाख 11 हजार 228 के विरूद्व 94 हजार 208 स्वीकृतियां जारी करते हुए एक करोड़ 35 लाख रिवोल्विंग फण्ड जारी किया गया। खुले मे शौच मुक्ति के लिए प्रधानाध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ब्लॉक शिक्षा अधिकारीयों को ग्रामीणों क्षेत्रों में जागरूकता करने के लिए एक सप्ताह के लिए डेवाईज प्लान तैयार कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में इन्द्राआवास, भामाशाह योजना एवं मिड डे मिल, सांसद एवं विधायक कोष एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना की समीक्षा की गयी। बैठक में जिला परिषद के एसीओं जगदीशचन्द हेड़ा, अधिशाषी अभियंता कबीर अख्तर, लेखाधिकारी रमेश बोहरा, के.जी. सोमानी, सहायक अभियंता कौशल किशोर सामरियां , अवनीश तायल, निर्मल भारत अभियान जिला समन्वयक विजेन्द्रसिंह राठौड़, जिला एमआईएस मैनेजर विक्रमसिंह भाटी सहित विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं ग्रामीण विकास विभाग के लाईन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक आई.ई.सी. महानरेगा
जिला परिषद अजमेर
मो.न. 9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!