वंचित समुदाय के छात्र-छात्राओ का समागम स्काउट गाईड केम्पस् में प्रारम्भ

DSC_8707DSC_8699DSC_8780जयपुर। राजस्थान एवं गुजरात के वंचित समुदाय के लगभग 450 छात्र-छात्राओ का तीन दिवसीय आवासीय बाल समागम आज यहां जगतपुरा स्थिति स्काउट गाईड केम्पस् में प्रारम्भ हुआ। राजस्थान के 10 जिलो एवं गुजरात के 5 जिलों से आये 8-15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेगे। बाल समागम के अन्तर्गत मुख्यतः बच्चों उनके अधिकारों से अवगत कराने के लिए विभिन्न खेल व परिचर्चाये आयोजित की जायेगी।
अन्तर्राष्ट्रीय संस्था एक्षनएड़ द्वारा आयोजित 10 सहयोगी गैर सरकारी संस्थाएं भाग ले रही है। कार्य के शुभारम्भ में एक्षनएड़ की क्षेत्रीय राज्य समन्वयक शवनम अजीज ने उद्वेष्यों को स्पस्ट करते हुए बताया कि प्रति वर्ष होने वाले इस तरह के बाल समागम में विभिन्न ग्रामीीण क्षेत्रों से आये बच्चों को एक दूसरे की संस्कृति व रहन सहन से प्रेरणा लेने का अवसर मिलता है। विभिन्न परिचर्चाओं के दौरान बाल हनन करने की अभिव्यक्ति करने का भी मौका मिलता है। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विषम्भर राज्य बाल अधिकारिता निदेषालय के उप-निदेषक रीना शर्मा, बच्चों के अधिकारों के साथ काम करने वाली संस्था मैजिक बस की कनिज फातिमा के साथ विभिन्न क्षेत्रों से आये बच्चों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बाल समागम 22 नबम्वर तक चलेगा।

कल्याण सिंह कोठारी,
मीड़िया सलाहाकार

error: Content is protected !!