चुनाव पर्यवेक्षक ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया

पुष्कर नगर पालिका चुनाव के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं कर ली गई है। मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपनी व्यवस्थाओं को देखा है। आज प्रातः पुष्कर स्थित विश्राम स्थली पर मतदान दलों को प्रशिक्षण व सामग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक डाॅ. आर. वेंक्टेश्वरम ने आज प्रातः पुष्कर नगर पालिका चुनाव व्यवस्थाओं की सम्पूर्ण जानकारी ली और रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ कमजोर वर्ग क्षेत्रा में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि कमजोर वर्ग के मतदाताओं सहित अन्य सभी मतदाता भयमुक्त होकर अपना मतदान करें। इसके लिए लगातार निगरानी करनी होगी। उन्होंने सांसी बस्ती स्थित स्कूल के मतदान केन्द्र व स्वामी रणछोरदास उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र का अवलोकन किया तथा खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र जहां आगामी 25 नवम्बर को मतगणना होगी स्थल को जाकर देखा एवं अधिकारियों से चर्चा की। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अजमेर श्री संजय माथुर ने बताया कि चुनाव व्यवस्था के लिए माकूल इंतजाम किए गए है। सभी होटल व धर्मशालाओं की जांच की गई है। मतदान दलों को आज प्रातः दूसरा प्रशिक्षण दिया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री लालाराम गूगरवाल के नेतृत्व में विभिन्न जोनल मजिस्टेªट, पुलिस अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी ने फ्लेग मार्च करते हुए सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां पहंुचे मतदान दलों से जानकारी ली।