ब्यावर नगर परिषद में 45 वार्डों के लिए 98 हजार 242 मतदाता मतदान कर सकेंगे

beawar nagar parishad 450अजमेर, 21 नवम्बर । नगर परिषद ब्यावर के 45 वार्डों के लिए कल 22 नवम्बर को प्रातः 7 से सांयकाल 6 बजे तक मतदान होगा। यहां बनाए गए 99 मतदान केन्द्रों पर 98 हजार 242 मतदाता अपना मतदान कर सकेंगे।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ब्यावर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि चुनाव कराने के लिए मतदान दलों को आज प्रातः सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में दूसरा प्रशिक्षण देकर चुनाव सामग्री दी गई। सभी मतदान दल आज दोपहर पूर्व तक अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी सभी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। सभी जोनल मजिस्टेªट एवं मोबाईल पुलिस पार्टी ने भी अपने-अपने क्षेत्रा के मतदान केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाए देखी और मतदान दलों से सम्पर्क किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कल 20 नवम्बर की सांयकाल 6 बजे बाद से ही चुनाव प्रचार बंद हो गया तथा सूखा दिवस घोषित होने के फलस्वरूप शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद कर दी गई और पुलिस व जोनल मजिस्टेªट द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों का भ्रमण किया गया जिससे किसी भी क्षेत्रा में शराब सहित अन्य किसी भी सामग्री का वितरण नहीं हो यह क्रम जारी है यदि इस संबंध में कोई सूचना मिलती है तो तत्काल कार्यवाही की जा रही है। ब्यावर के सभी होटल व धर्मशालाओं की भी कल रात को ही जांच कर ली गई।
मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परीधि में किसी प्रकार की कोई चुनावी हलचल नहीं होगी। अनाधिकृत वाहनों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चंद जांगिड ने बताया कि मोबाईल पुलिस दल एवं जोनल मजिस्टेªट द्वारा लगातार अपने क्षेत्रा में फ्लेग मार्च किया जा रहा है। भयमुक्त, स्वतंत्रा, निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं और पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पांच पुलिसकर्मी तैनात होंगे। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर दो हथियार बंद पुलिस अतिरिक्त लगाए गए है। विशेष योग्यजन के मतदान केन्द्र में प्रवेश करने के लिए रैम्प की व्यवस्था की गई है।
सभी मतदान केन्द्र के बाहर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) मतदाता सूची लेकर उपलब्ध रहेंगे और मतदाता की सहायता करेंगे। मतदाता अपने फोटो पहचान पत्रा सहित निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत 17 वैकल्पिक दस्तावेज दिखाकर अपने मत का उपयोग कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने ब्यावर चुनाव व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
अधिकारियों की बैठक ली
अजमेर, 21 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषि ए. मलिक ने आज ब्यावर पहुंचकर यहां कल होने वाले नगर परिषद चुनाव की व्यवस्थाओं का  विभिन्न अधिकारियों के साथ अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय जहां आगामी 25 नवम्बर को मतगणना होगी, स्थल का भी अवलोकन किया यहां की जाने वाली व्यवस्थाओं को देखा। कल        22 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न कराने के पश्चात मतदान दल सांयकाल अपनी मतदान सामग्री और इलेकट्रोनिक वोटिंग मशीन यहीं पर जमा कराएंगे। चुनाव सामग्री जमा करने के लिए यहां पर भी इंतजाम किए गए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दौरे के पश्चात सहायक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्रा व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए वे अपने क्षेत्रा में लगातार भ्रमण करें। किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई भी दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने जोनल मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करें अवांछित कार्य की सूचना मिलते ही उस पर तत्काल कार्यवाही करें। यदि अनाधिकृत वाहन चुनाव क्षेत्रा में घूमकर मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचा रहे है तो इनके विरूद्ध भी कार्यवाही कर वाहनों को सीज करें।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम श्री भगवती प्रसाद कलाल ने 45 वार्डों के 99 मतदान केन्द्रों पर किए गए इंतजामों के बारे मंे बताया। इन मतदान केन्द्रों पर 98 हजार 242 मतदाता अपने मतदान कर उपयोग कर सकेंगे। सभी व्यवस्थाए पुख्ता की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सतीश चंद ने बताया कि 10 जोनल मजिस्टेªट के साथ 10 मोबाईल पुलिस दल लगाए गए है जो लगातार अपने क्षेत्रा में भ्रमण करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों से विस्तार में जानकारी भी ली।

नगर परिषद ब्यावर चुनाव: 45 वार्डेा में यहां होगा मतदान
ब्यावर। रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीएम) ब्यावर भगवती प्रसाद के अनुसार कि मतदान दिवस 22 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक 99 बूथांें पर ब्यावर शहर में मतदान की सुचारू व्यवस्था रहेगी। उन्होने बताया कि वार्ड नं. एक में 3050 मतदाताओं के लिए नरसिंहपुरा स्थित राजकीय मिडिल गर्ल्स स्कूल परिसर में 3 बूथ की व्यवस्था रहेगी। वार्ड नं. 2 में 1855 मतदाताओं हेतु छावनी में पुराने सदर थाना के समीपस्थ राजकीय मिडिल स्कूल में 2 बूथ कार्यरत रहेंगे। वार्ड नं. 3 में 2225 मतदाता हेतु छावनी गर्ल्स सीनियर स्कूल परिसर में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 4 के 1666 मतदाता केलिए एक्सईन पीब्ल्यूडी ऑफिस छावनी परिसर में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 5 के 2473 मतदाता हेतु नवीन मिल क्षेत्रा स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में 3 बूथ कार्य करेंगे। वार्ड न. 6 के 1964 मतदाताओं के मतदान हेतु 2 बूथ राजपूताना कॉटन प्रेस के समक्ष स्थित मिलरोड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रहेंगे। वार्ड नं. 7 के 1645 मतदाताओं केलिये चांगचितार रोड स्थित माहेष्वरी छात्रावास में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 8 के 1629 मतदाताओं हेतु मिशन बॉयज़ मिडिल स्कूल में 2 बूथ कार्य करेंगे। वार्ड नं. 9 के 1668 मतदाताओं केलिये 2 बूथ डिग्गी मौहल्ला सीनियर गर्ल्स स्कूल परिसर में रहेंगे। वार्ड नं. 10 के 1755 मतदाताओं केलिये 2 बूथ अजमेरी गेट स्थित बंशी भवन में कार्यरत रहेंगे। वार्ड नं. 11 के 2083 मतदाताओं के हितार्थ 2 बूथ कुन्दन भवन में रहेंगे। वार्ड नं. 12 के 2016 मतदाताओं हेतु अग्रवाल मारवाड़ी पंचायती भवन में 2 बूथ कार्य करेंगे। वार्ड नं. 13 के 1701 मतदाता हेतु शान्ति जैन माध्यमिक स्कूल में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 14 के 1785 मतदाता हेतु 2 बूथ रंगमहल मिडिल स्कूल में होंगे। वार्ड नं. 15 में 1589 मतदाता हेतु दयानन्द आर्य गर्ल्स कॉलेज में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 16 के 2046 मतदाता केलिये शाहपुरा मौहल्ला भांभियान चौक स्थित राजकीय विद्यालय में 2 बूथ कार्यरत रहेंगे। वार्ड नं. 17 के 1811 मतदाताओं केलिये राठीजीकी हवेली के सामने स्थित सनातनधर्म प्रकाशन मिडिल स्कूल परिसर में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 18 के 1641 मतदाता हेतु गिब्सन हॉस्टल परिसर में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 19 के 2018 मतदाताओं केलिये मेवाड़ीगेट के अन्दर दामोदर पार्क स्थित राज0बालिका उ0मा0विद्यालय परिसर में 2 बूथ कार्यरत रहेंगे। वार्ड नं. 20 के 1839 मतदाता हेतु 2 बूथ चिम्मनसिंह लोढ़ा नूतन माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रहेंगे। वार्ड नं. 21 के 2186 मतदाताओं हेतु वर्धमान जैन गर्ल्स कॉलेज परिसर में 2 बूथ रहेंगे। वार्ड नं. 22 के 2122 मतदाताओं केलिये कृष्णा कॉलोनी स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में 2 बूथ कार्य करेंगे। वार्ड नं. 23 के 2103 मतदाता हेतु 2 बूथ श्रम कल्याण केन्द्र तथा रोजगाार कार्यालय कैम्प्स में रहेंगे। वार्ड नं. 24 के 2303 मतदाताओं के वास्ते 2 बूथ नेहरूनगर जटिया कॉलोनी स्थित राजकीय मिडिल स्कूल में होंगे। वार्ड नं. 25 के 2015 मतदाताओं केलिये 2 बूथ एसडी कॉलेज परिसर में कार्य करेंगे। वार्ड नं. 26 के 2272 मतदाताओं हेतु 2 बूथ कॉलेज रोड़ बाल मंदिर बालिका सीनियर विद्यालय परिसर में रहेंगे। वार्ड नं. 27 के 2194, एवं वार्ड नं. 28 के 2033 मतदाताओं के लिये 2-2 बूथ अशोक नगर स्थित राजकीय सीनियर स्कूल परिसर में कार्यरत रहेंगे।
वार्ड नं. 29 के 1943 मतदाताओं हेतु सेन्दड़ा रोड़ भार्गव कॉलोनी स्थित राजकीय गर्ल्स मिडिल स्कूल परिसर में 2 बूथ होंगे। फतेहपुरिया दौयम स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में वार्ड नं.30 के 2348 तथा वार्ड नं. 33 के 2309 मतदाताओं हेतु 2-2 बूथ कार्यरत रहेंगे। फतेहपुरिया दौयम में ही स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में वार्ड नं. 31 के 2216 व वार्ड नं. 32 के 1750 मतदाताओं हेतु 2-2 बूथ रहेंगे।
वार्ड नं. 34 के 2970 मतदाताओं केलिये 4 बूथ गणेशपुरा रोड महर्षि दयानन्द बाल विद्या मंदिर ़ में रहेंगे। वार्ड नं. 35 के 2219 मतदाताओं हेतु राजकीय मिडिल स्कूल हाउसिंग बोर्ड साकेतनगर में 2 बूथ , वार्ड नं. 36 के 2321 मतदाताओं हेतु ब्रह्मानन्द रोड़ स्थित गुर्जर गौड़ छात्रावास परिसर में 2 बूथ, वार्ड नं. 37 के 2552 मतदाताओं हेतुु 2 बूथ बालाजीकी खिड़की प्रताप कॉलोनी स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में, वार्ड नं. 38 के 2408 मतदातओं हेतु 2 बूथ कृषि उपजमण्डी परिसर में , वार्ड नं. 39 के 2404 मतदाताओं हेतु 2 बूथ राजकीय मिडिल स्कूल परिसर सैदरिया में , वार्ड नं. 40 के 1933 मतदाताओं हेतु 2 बूथ मेवाड़ीगेट बाहर श्रीमती कंचनदेवी सीनियर स्कूल परिसर में कार्यरत रहेंगे।
वार्ड नं. 41 के 3799 मतदाताओं केलिये 3 बूथ राजकीय प्रा0वि0 (छात्रा) गोपालजी मौहल्ला ( जगदीश नगर) में लगेंगे। वार्ड नं. 42 के 2689 मतदाताओं हेतु 3 बूथ सूरजपोल गेट बाहर दिगम्बर जैन नसिया माध्यमिक स्कूल परिसर में रहेंगे। वार्ड नं. 43 के 2681 मतदाताओं हेतु 2 बूथ मसूदा रोड़ इन्दिरा नगर मिडिल स्कूल परिसर में रहेंगे। वार्ड नं. 44 के 3083 मतदाताओं हेतु 3 बूथ मोेतीपुरा स्थित राजकीय मिडिल स्कूल परिसर में तथा वार्ड नं. 45 के 2930 मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय न्यू बैंक कॉलोनी में 3 बूथों की व्यवस्था रहेगी।

चुनाव नियन्त्राण कक्ष का गठन
ब्यावर। ब्यावर नगर परिषद आम चुनाव हेतु तहसील कार्यालय ब्यावर परिषद में चुनाव नियन्त्राण कक्ष संचालित रहेगा , रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भगवती प्रसाद ने जाकारी देते हुए बताया कि चुनाव नियंत्राण कक्ष के दूरभाष नं. 01462-257132 हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार कोईभी व्यक्ति चुनाव संबंधी कार्य हेतु चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. आर. वैंकटेश्वर से उनके दूरभाष नं. 9829211111 पर अथवा 0145-2620108 पर सम्पर्क कर सकता है।

जागरूकता के साथ मतदान करने का अनुरोध
ब्यावर। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम ब्यावर भगवती प्रसाद एवं अतिरिकत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतीश चन्द्र जांगिड़ तथा सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव ने नगर परिषद ब्यावर क्षेत्रा के समस्त मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे बिना किसी प्रलोभन व दबाव में आएं , स्वतंत्राता, निडरता तथा पूर्ण जागरूकता के साथ मतदान करते हुए प्रजातांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाएं । प्रशासन द्वारा आदर्श चुनाव आदर्श संहिता की पालनार्थ एवं निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी पुख्ता व्यवस्थाओं को अंज़ाम दिया। कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल मंे लायी जाएगी।

ब्यावर व पुष्कर में कल 22 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश
अजमेर, 21 नवम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डाॅ. आरूषि ए. मलिक ने कल 22 नवम्बर को ब्यावर व पुष्कर में नगर पालिका चुनाव होने के फलस्वरूप सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
error: Content is protected !!