देवनानी ने की 92 लाख के कार्यो की अभिशंषा

विभिन्न वार्डो में होंगे विकास के कार्य

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी

अजमेर। शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रो. वासुदेव देवनानी ने अपने विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़क, नाली, पुलिया आदि विकास कार्य कराये जाने के लिए विधायक कोष से 92 लाख के कार्यो की अभिशंषा की है। प्रो. देवनानी ने वार्ड 01 में सूर्यनगरी में नाली व निरंकारी नगर में सड़क निर्माण हेतु 7 लाख एवं वार्ड 02 में नाकोड़ा कॉलोनी में सड़क निर्माण हेतु 3 लाख तथा वार्ड 03 में शिव शक्ति कॉलोनी व शिवनगर में सड़क निर्माण हेतु 6 लाख रू. स्वीकृत किये हैं।
इसी प्रकार वार्ड 17 में उसरीगेट के बाहर शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख व वार्ड 18 में बीजासन माता चौक में पानी की टंकी हेतु 50 हजार एवं वार्ड 19 में खटीक बस्ती स्थित हताई में फर्श निर्माण हेतु 2 लाख तथा वार्ड 22 में कुम्हार बावड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण हेतु 2.50 लाख रूपये स्वीकृत किये है। इसके अतिरिक्त अजमेर उत्तर के वार्ड 23 के किशन गुरनानी मौहल्ले में सड़क हेतु 3 लाख व वार्ड 24 में कमला बावड़ी में सड़क हेतु 3 लाख एवं गोपालकुण्ड मंदिर के सामने पुलिया निर्माण हेतु 3 लाख तथा वार्ड 26 में लाजरस लेन में सीसी सड़क निर्माण हेतु 4 लाख रूपये स्वीकृत किये है। देवनानी ने वार्ड 27 स्थित मॉडल स्कूल के मैदान में फर्श निर्माण हेतु 3 लाख व वार्ड 28 में काजी हाउस से दत्ता पुलिया तक सड़क व माली मौहल्ला पट्टी कटला में सड़क निर्माण हेतु 6 लाख तथा वार्ड 29 में चूड़ी बाजार से जीपीओ के पिछे तक सड़क निर्माण हेतु 3 लाख एवं वाड 47 में पलटन बाजार में सड़क निर्माण हेतु 3 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है।
देवनानी ने बताया कि क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं से प्राप्त विकास कार्यो के प्रस्तावों के आधार पर विधायक कोष से कार्य स्वीकृत कर उनकी अभिशंषा भेजी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इनके अतिरिक्त शेष प्रस्ताव अजमेर विकास प्राधिकरण को भी विकास कार्य स्वीकृत करने के लिए भेजे गये है साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी मिसिंग लिंक सड़क निर्माण योजनान्तर्गत प्रस्ताव भेजे गये है ।

error: Content is protected !!