विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी

a bhadel 11अजमेर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि अजमेर के विकास में कोई कमी नही आने दी जाएगी। राज्य सरकार शहर के विकास एवं समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर है। जनता की सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भदेल रविवार को हिना गार्डन में कोली समाज द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि समाज ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इस जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वहन किया जाएगा।
श्रीमती भदेल ने कहा कि परिवार और समाज बहुत महत्वपूर्ण है इनके सहयोग के बिना किसी भी तरह की प्रगति और उन्नति संभव नही है। जनता ने जनादेश देकर जो विश्वास जताया है उस पर पूरा खरा उतरेंगे। राज्य सरकार आम आदमी के हित में काम कर रही है। राज्य सरकार की तरफ से वीरांगना झलकारी बाई के स्मारक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए बजट स्वीकृत कराने तथा समाज हित के अन्य कार्य कराने के पूरे प्रयास किए जाएगे। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्री ललित भाटी, श्री मांगीलाल बघेल, श्री नरेश सत्यावना, श्री हेमन्त सांखला सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

1 thought on “विकास में नहीं आने दी जाएगी कोई कमी”

  1. bahan Anita badhel aapko ajmer ki janta ne parshad chunav se aaj tak ajmer ki janta ne aap me vishwash jataya hai or aapne bhi janta ka bharosa kabhi nahi toda hai or aaj aapko itna bada mouka mila hai .ki aap samaj ke liye bahut kuch kar sakti hai or ham hamesha aapke sath hai .

    thanks & regards:
    kshetrapal singh koli
    s\o master jaswant singh
    ajmer

Comments are closed.

error: Content is protected !!