तकनीकी कर्मचारियों का प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

AVVNL thumbअजमेर, 27 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ के अजमेर शहर वृत्त के ‘‘सी‘‘ एण्ड ‘‘डी‘‘ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारियों का ‘‘सुरक्षा, दुर्घटना निवारण एवं आपदा प्रबंधन’’ संबंधित प्रषिक्षण कार्यक्रम गुरूवार से हाथी भाटा स्थित पावर हाऊस में प्रारंभ हुआ।
प्रषिक्षण का उद्घाटन अधीक्षण अभियन्ता (आई.टी.) श्री सी. पी. गांधी ने किया। साथ ही उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों को कार्य के दौरान सुरक्षा बरतने के बारे में बताया।
प्रषिक्षण के प्रथम दिन प्रातः कालीन सत्र में अधिषाषी अभियन्ता (न.ख.-प्रथम) ने प्रषिक्षणार्थियों को बेसिक्स ऑफ इलैक्ट्रीसिटी, इलैक्ट्रीसिटी पैरामीटर्स के विषय में जानकारी दी। उन्होंने प्रषिक्षणार्थियों को विद्युत वितरण कम्पनी के विषय में भी बताया। प्रावै. सहा.- अधीक्षण अभियन्ता(अ.श.वृ.) ने प्रषिक्षणार्थियों को दुर्घटना के संभावित कारण व उनके निवारण के विषय में जानकारी प्रदान की।
द्वितीय सत्र में एस. आई. (गृह रक्षा विभाग, अजमेर) श्री अमित शर्मा ने प्रषिक्षुओं को विद्युत जनित आगजनी होने पर बचाव व विद्युत करंट लगने पर रोगी को दिये जाने वाले उपचार तथा साथ ही आग लगने पर बचाव व अग्निषमन यंत्रों के विषय पर महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री वी. एस. भाटी ने बताया कि प्रषिक्षण शुक्रवार 28 नवम्बर तक चलेगा जिसके अन्तर्गत अजमेर शहर वृत्त के 25 ‘‘सी‘‘ एण्ड ‘‘डी‘‘ श्रेणी के तकनीकी कर्मचारी प्रषिक्षण प्राप्त करेंगे। यह प्रषिक्षण राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत ‘‘सी’’ एण्ड ‘‘डी’’ श्रेणी तकनीकी कर्मचारियों को राष्ट्रीय प्रषिक्षण कार्यक्रम के तहत दिया जा रहा है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम आर.ई.सी. द्वारा आयोजित किया गया है। प्रषिक्षण के दूसरे व अंतिम दिन दुर्घटना के संभावित कारण व निवारण तथा साथ ही 33/11 के.वी. जी.एस.एस. का भ्रमण, सुरक्षा विषयक लघु चलचित्र का प्रदर्षन कराया जायेगा। विद्युत प्रसारण में अर्थिंग के उपयोग के साथ-साथ आपदा से बचाव व आपदा प्रबंधन सम्बन्धी प्रषिक्षण योग्य एवं विषेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण में प्रषिक्षणार्थियों को कोर्स किट व टूल किट भी वितरित किये जायेंगे।
उद्घाटन सत्र में अधिषाषी अभियन्ता (न.ख.-प्रथम) श्री मुकेष ठाकुर, प्रावै. सहा.-अधीक्षण अभियन्ता (अ.श.वृ.) श्री उमेष कुमार एवं कार्मिक अधिकारी (अ.श.वृ.) श्री मुकेष गुप्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!