रास्ता रोक कर ट्रक चालक से लूटे 80 हजार

अरांई-किशनगढ मार्ग के बीच की घटना, ग्रामीणों में रोष, पुलिस ने लिया चार को हिरासत में
arainअरांई। कस्बे के अरंाई कटसूरा मार्ग पर शुक्रवार देर शाम कुछ लोगों ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट कर अस्सी हजार रूपये की राशि लूट ली। इससे ट्रक चालक सहित आस पास के गांवों के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चन्द्र जांगिड ने मौका मुआयना कर घटना स्थल की जानकारी ली। मामले में पीडित की शिकायत पर अरांई पुलिस ने नामजद मामले दर्ज कर चार युवकों को हिरासत में लेकर तप्तीश शुरू कर दी है। पीडित पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सील निवासी शैतान पुत्र पांचूलाल जाट मोतीपुरा निवासी रामाकिशन नेहरा का आरजे ४२ जीए ०३६७ नम्बर का ट्रक लेकर शुक्रवार शाम अरांई आ रहा था। इस दौरान अरांई कटसूरा क्षेत्र में कटसूरा निवासी कैलाश पुत्र नारायण मेघवंशी, संदीप पुत्र कन्हैयालाल हरिजन, अश्वथामा पुत्र रतनसिंह, पीसंागन निवासी सुनील ने रास्ता रोकर चालक के साथ मारपीट की। साथ ही चालक के पास में पडी अस्सी हजार रूपये की नकद राशि लूट कर ले गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश चन्द्र जांगिड ने पीडित पक्ष से वार्ता कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। थानाप्रभारी जगदीश वैष्णव ने बताया कि आरोपित चारों युवकों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने भी उक्त मामले में दोषियों को सजा दिलाते हुए पुलिस गश्त बढाने की मांग की है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!