जिला कलेक्टर ने अरांई पंचायत समिति का निरीक्षण किया

चरागाह मामले में समस्या सुनते हुए जिला कलेक्टर डा० आरुषि मलिक।
चरागाह मामले में समस्या सुनते हुए जिला कलेक्टर डा० आरुषि मलिक।

 

पंचायत समिति में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विकास अधिकारी से जानकारी लेते हुए।
पंचायत समिति में सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर विकास अधिकारी से जानकारी लेते हुए।

अरांई। पंचायत समिति अरांई में जिला कलक्टर डा. आरूषि मलिक ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालाराम गुगरवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अंकुर गोयल, किशनगढ उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार जाट, अरांई तहसीलदार प्रवीण कुमार गुगरवाल, विकास अधिकारी अमित माथुर सहित चिकित्सा, जलदाय, विद्युत व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। तहसीलदार गुगरवाल से राजस्व कार्यो की जानकारी ली। साथ ही सभी महकमों के अधिकारियों को पूर्व के विवादित प्रकरणों का जल्द निस्तारण कर जरूरतमंद ग्रामीणों को सरकारी सुविधा मुहिया कराने के निर्देश दिये। इधर जिला कलक्टर ने अरांई थाने का निरीक्षण कर थानाधिकारी जगदीश वैष्णव से आपराधिक घटनाओं की जानकारी भी ली।

ग्रामीणों ने रखी समस्यायें :– निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर आरूषि मलिक ने बारी – बारी से ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस दौरान भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमराव गौरेली ने जिला कलक्टर मलिक से बीईईओं कार्यालय द्वारा रैन बसेरा खाली करवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पानी की समस्या, मुख्य बस स्टैण्ड से पावर हाउस चौराहे तक बदहाल हाल में पडी सडक के नवीनकरण, सरंपच भंवरगोपाल गौड ने पावर हाउस चौराहे पर कब्जासुदा बंद पडे हैण्डपम्प को ठीक करवाने की मांग की। आधार कार्ड की पर्चीया गुम होने से ग्रामीणों को आ रही परेशानियों से अवगत कराया। कालानाडा वार्डपंच सांवरलाल जाट ने ग्रामसेवक द्वारा बिना सूचनाए बैठक आयोजित करने का आरोप लगाया तथा गली मौहल्लों में कीचड पसरा होने की शिकायत की। आकोडिया, मुण्डोती के ग्रामीणों ने विवादित करीब ४० बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने व कार्यरत पटवारी को हटाने की मांग की। कटसूरा के ग्रामीणों ने जाखडों की ढाणी में बीसलपुर का पानी नहीं पहुंचने, व विद्युत मीटर रीडर द्वारा मनमाने ढंग से रीडिंग लेने की शिकायत की। पेशनर समाज अरांई के अध्यक्ष पेशनर भवन के लिए भूमि आंवटन की मांग की।

छोटालाम्बा में २८०० बीघा भूमि चरागाह मुक्त :- जनसुनवाई के दौरान छोटालाम्बा सरंपच कमला देवी बैरवा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर बकाया ३०० बीघा चरागाह भूमि मुक्त करवाने की मांग की है। सरंपच कमला देवी बैरवा ने जिला कलक्टर को बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से अतिक्रमण में गई हुई करीब २८०० बीघा भूमि को आपसी सहयोग से मुक्त करवा लिया गया है। इस पर जिला कलक्टर आरूषि मलिक ने ग्राम पंचायत लाम्बा की तारीफ कर बकाया चरागाह भूमि को मुक्त करवाने का आश्वासन दिया।

तहसीलदार व बीडीओं को दिये निर्देश :-जनसुनवाई में आयी समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर ने तहसीलदार प्रवीण गुगरवाल को मुण्डोती की चरागाह भूमि से गुरूवार को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। साथ ही विकास अधिकारी अमित माथुर को जल्द राशन वितरण करवाने सहित अन्य सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ आयी शिकायतों क ा निराकरण कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

म्हा के तो दस्तकत कर दयों मैडम :
– जनसुनवाई के दौरान मुण्डोती के ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद उन्होनें कुछ इसी अन्दाज में कहा म्हा के तो दस्तकत कर दयों मैडम कहकर रिसीवड लेते हुए अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!