प्रो. जाट 6 व 7 दिसम्बर को अजमेर जिले में

 सांवरलाल जाट
सांवरलाल जाट

अजमेर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री प्रो. सांवरलाल जाट 6 व 7 दिसम्बर को अजमेर जिले की यात्रा पर रहेंगे और विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केन्द्रीय मंत्री प्रो0 जाट कल 5 दिसम्बर की रात्रि को जयपुर पहुंचेंगे और 6 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोपहर साढे 12 बजे रावत सभा सत्ताईसा श्रीनगर के भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 2 बजे ग्राम फतेहगढ़ में विभिन्न विकास कार्याें के उद्घाटन समारोह में भाग लेकर साढ़े 4 बजे पुष्कर के निकट स्थित गनहेड़ा ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस अजमेर में करेंगे।
प्रो. जाट 7 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे अजमेर से जोधपुर जिले के ग्राम खांगटा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रवाना होंगे और 3 बजे नसीराबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से सायं 5 बजे जयपुर जाने का कार्यक्रम होगा।

error: Content is protected !!