स्मार्ट व हेरिटेज सिटी विषयक बैठक आयोजित
अजमेर। संभागीय आयुक्त व अध्यक्ष अजमेर विकास प्राधिकरण श्री धर्मेन्द्र भटनागर ने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण के सभी 24 सेक्टर में एक-एक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा।
श्री भटनागर आज अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी बनाने के लिए संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अजमेर को केन्द्र व राज्य सरकार ने अत्यंत प्राचीन व महत्वपूर्ण नगर मानते हुए स्मार्ट व हेरिटेज सिटी बनाने का कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा है। जिसके तहत अजमेर को एडीए द्वारा 24 सेक्टरों में विभक्त किया गया है, जिसमें अजमेर उत्तर के 12 एवं अजमेर दक्षिण के 12 सेक्टर है। इन सभी सेक्टर में एक-एक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा, जो क्षेत्र की आवश्यकता के अनुरूप स्मार्ट व हेरिटेज सिटी के लिए अपने प्रस्ताव व सुझाव प्रस्तुत करेंगे। जिसके आधार पर सर्वसम्मति से विकास हेतु योजनाओं की क्रियान्विति की जाएगी।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सेवानिवृत्त अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों व प्रबुद्घजनों से अपील की कि वे अजमेर दक्षिण हेतु सलाहकार समिति में शमिल होने वाले प्रबुद्घ नागरिकों के नाम प्रस्तावित करे। वहीं अजमेर दक्षिण की सलाहकार समिति हेतु 25 व्यक्यिों ने अपने नाम उपायुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण को प्रस्तुत किए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगर निगम श्री सी आर मीणा ने प्रबुद्घजनों से अपील की कि वे शहर के नागरिकों को साफ-सफाई हेतु प्रेरित करें, यदि नागरिक कचरा-पात्रों का इस्तेमाल करेंगे तो सफाई संबंधी अधिकांश समस्याओं का समाधान हो जाएगा। बैठक में सेवानिवृत्त अधिकारी, वरिष्ठ नागरिक, प्रबुद्घजन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे।