भाजपा की ओर से अंबेडकर को पुष्पाजंली अर्पित

ambedkarअजमेर। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने आज संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्य तिथि के अवसर पर स्थानीय अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहेब को पुष्पाजंली अर्पित की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने डॉ. अम्बेडकर को श्रृद्वाजंली देते हुये कहां कि डॉ. साहेब ने जीवन पर्यन्त दलित समाज के उत्थान व सामाजिक समरसता का भाव उत्पन्न करने के लिये कार्य किया इसके साथ ही डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रवाद के भी समर्थक थे तथा देष के प्रथम कानून मंत्री रहते हुये उन्होने भारत की अखण्डता व एकता तथा अनेको राष्ट्रीय मूल्यों पर अपना योगदान दिया । इस अवसर पर जिला महामंत्री एवं पूर्व महापौर धमेन्द्र गहलोत, पूर्व सभापति सरोज जाटव, एस.सी.मोर्चा के हीरालाल जीनगर, एस.टी.मोर्चा के प्रकाष मीणा, प्रमोद लवास, ओमप्रकाष बाकोलिया, बीना सिंगारिया, प्रेमचंद, तुलसी मौर्य, रविन्द्र जसौरिया सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।
अरविन्द यादव
जिलाध्यक्ष, भाजपा शहर
मो. 9414252930

error: Content is protected !!