अजमेर। प्रथम निःषुल्क सिन्धी वैवाहिक परिचय सम्मेलन में रजिस्टेªषन कराने के लिए 7 दिसम्बर झूलेलाल धाम, देहली गेट, अजमेर पर प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक पांचवा कैम्प लगाया जा रहा है, जिसमें उसी समय निवेदकों का विवरण व फोटो वेबसाईट पर निःषुल्क अपलोड़ किया जायेगा।
संयोजक मनीष प्रकाष किषनानी ने बताया कि देहली गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, घसेटी, नया बाजार, लौगिंया मौहल्ला, गंज, कडक्का चौक, इमली मौहल्ला, हिन्दू मुस्लिम मौची मौहल्ला, पन्नीग्राम चौक के सिन्धी बन्धुओं की सुविधा हेतु इस कैम्प का आयोजन किया गया है।
sindhiyog.com पर भी रजिस्ट्रेषन जारी है। देष के 28 राज्यो तथा 5 विदेषी देषों से अब तक 640 से अधिक निवेदक इसमें अब तक रजिस्टेªषन करा चुके है।
मनीष प्रकाष किषनानी
संयोजक