आवश्यकता है सम्बंधित विभाग सफाई व्यवस्था पुख्ता करे

generic viagra

dr. s g baheti 1राजस्थान सरकार स्वच्छता सप्ताह मना रही है। सफाई से किसी को क्या आपत्ति पर मजाक यह है कि सफाई रोज की आवश्यकता है,व्यक्ति,घर,मोहल्ला,वार्ड व शहर साफ़ रहे यह जरूरी है पर क्या सप्ताह मनाने से। जिन आला अफसरों,पंचायत,पालिका,परिषद् व निगमों का दायित्व है गाँव मोहल्ला, वार्ड,शहर साफ़ रहे उनके बड़े अधिकारी सफाई कर क्या सन्देश देना चाहते है?क्यों नही वे सफ़ाइकर्मियो को साधन,सुविधा मुहैय्या करा शहर गाँव की सफाई सुनिश्चित करते?
सरकार मंत्री,मुख्यमंत्री,प्रधानमन्त्री सफाई करते फोटो खिचाये अखबारों में साया करे और अधिकारी अपनी उपस्थिति दर्ज करा काम की इतिश्री करले तो सफाई हो जायेगी कदापि नही।
आवश्यकता है सम्बंधित विभाग सफाई व्यवस्था पुख्ता करे।
सरकार को चाहिए की इसके लिए बजट का आवंटन करे, सफाईकर्मी भर्ती करे,साधन मुहैय्या कराये तब जाकर संभव है नियमित सफाई होगी अन्यथा सिर्फ छलावा है।
जो अधिकारी सफाई कर रहे हो उनको बधाई इस अपेक्षा के साथ कि अपने दायित्व व अधिकार का उपयोग करेंगे व सफाई नियमित हो सुनिश्चित करेंगे।
यह जनता है सब जानती है।
डॉ श्रीगोपाल बाहेती,पूर्व विधायक

error: Content is protected !!