संस्कृति द स्कूल के ग्यारहवें लिटिल चैम्पस स्पोर्ट्स डे का भव्य आयोजन

प्री प्राइमरी तथा प्राइमरी सेक्षन की हुई विधिवत खेल प्रतियोगिताएं
DSC04106DSC04064DSC03776अजमेर। सर्द हवाओं को अपने बुलंद हौंसलो से मात देते हुए संस्कृति द स्कूल के नन्हें – मुन्नों विद्यार्थियों ने जब अपना खेल प्रदर्षन किया तो उपस्थित अतिथिगण अभिभावक व विद्यालय प्रषासन दाद दिए बिना नह रह सका। जूनियर कॉआर्डिनेटर श्रीमती नमिता पाण्डे ने बताया कि गुब्बारों को आसमान में उड़ाकर जैसे ही कार्यक्रम को विधिवत प्रारम्भ करने का संकेत दिया गया ट्रैक पर तैयार एरोबिक्स के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से माहौल को जीवन्त कर दिया। इसके बाद प्री प्राइमरी सेक्षन की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने यमी टमी रेस, रेबिट एण्ड कैरेट रेस, कैप रेस, बॉल एण्ड बकेट रेस, फै्रण्डषिप रेस, पैकिंग अप द स्कूल बैग रेस, टोट्स बकलिंग अप द रेस, हर्डल रेस, फ्रूट एण्ड बेजिटेबल रेस और बैलून रेस का प्रदर्षन किया ।
प्री प्राइमरी के पष्चात स्पोर्ट्स डांस, पेरेन्ट्स रेस और ग्रैण्ड पेरेन्ट्स रेस का आयोजन हुआ जिसमें अभिभावकों व दादा/दादी नाना/नारी ने बढ़चढ़कर भाग लिया । इन कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद प्राइमरी सेक्षन ने बॉटल एण्ड मार्बल रेस, बीड्स एण्ड थ्रेड रेस, ब्लाइण्ड फोल्ड रेस, टैडी बीयर रेस, रिंग रेस, कीप क्लीन रेस, पासिंग द बॉल रेस और आगामी क्रिसमस पर्व को देखते हुए क्रिसमस टी सजाओ रेस का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया ।
विद्यालय द्वारा वर्तमान सत्र में विद्यार्थियों को कराटे की कोचिंग प्रारम्भ की गई है जिसमें प्रषिक्षण पाने वाले विद्यार्थियों ने कराटे के विभिन्न कौषल दिखाकर सभी को अचंभित कर दिया ।
विद्यार्थियों की रेस के बाद अध्यापिकाओं तथा महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की रेस हुई । खेल प्रतियोगिताओं का समापन घुड़सवारी शो हुआ जिसमें हैरतअंगेज कलाबाजियों से नन्हें-नन्हें घुड़सवारों ने कार्यक्रम को रोमांचक बना दिया ।
कार्यक्रम के अन्त में समारोह के मुख्य अतिथि श्री संजय तिवारी (प्राचार्य, बिड़ला इण्टरनेषनल स्कूल, किषनगढ़) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्षन के लिए बधाई दी ।
विद्यालय प्राचार्य लेफ्टिनेट कर्नल ए के त्यागी ने विद्यालय की खेल संबंधित भावी योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया, विद्यालय के निदेषक श्री मुकेष गोयल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनन्दन किया तथा वाइस स्पोटर््स कैप्टन माण्डवी त्यागी ने आभार व्यक्त किया।
ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!