श्रीमती अनिता भदेल ने की केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री से भेंट

PROAJM Dt. 16.12.2014अजमेर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी से उनके शास्त्री भवन स्थित कार्यालय से भेंट की। केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गांधी से भेंट के दौरान श्रीमती भदेल से राजस्थान में बनाये जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण, मरम्मत व सुदृढ़ीकरण के लिए वार्षिक योजना के तहत केन्द्रीय अंशदान के रिलीज किए जाने, स्वयं सहायता समूहों के प्रशिक्षण व स्वावलम्बन के लिए राशि बढ़ाये  जाने तथा इन समूहों के उत्पादों के विपणन के लिए जिला, संभाग व राज्य स्तर पर प्लेटफार्म तैयार करने से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों  पर प्रभावी तौर से विचार विमर्श किया। श्रीमती भदेल ने बताया कि बैठक में प्राईवेट-पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत राज्य स्तर पर महिला प्रशिक्षण व विपणन केन्द्र की स्थापना पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्रीमती गांधी ने राज्य द्वारा प्रस्तुत मांगों व प्रस्तावों पर सकारात्मक रूप से कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!