ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने जांची आंगनबाडी केन्द्र पर पोषाहार की गुणवता

DSCN3092सापला। समीपस्थ ग्राम खेडीषंकर स्थित आंगनबाडी केन्द्र की गुरूवार को आरोग्य प्लस परियोजना अंराई ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह  केषावत ने विजिट की एवं केन्द्र पर बच्चो को दिये गये पोषाहार को चखकर गुणवता की जांच की।  आषा सहयोगिनी किरण कंवर ने बताया कि  ब्लॉक कॉर्डिनेटर रणजीतसिंह केषावत ने केन्द्र पर उपस्थित बच्चो से स्वास्थ्य से जुडे सामान्य सवाल जवाब भी किये जिस पर बच्चो ने संतोषजनक जवाब भी दिये। केन्द्र पर चाइल्ड लाइन का पोस्टर भी चस्पा किया गया। कुछ बच्चो की आंखो में संक्रमण की स्थिति होने पर टीम को दवा डालने का सुझाव दिया गया । केन्द्र पर इस बार टीकाकरण नही होने के लिए आषा सहयोगिनी किरण कंवर ने स्पष्टीकरण दिया। केन्द्र पर ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने महिलाओ एवं बच्चो को पोषाहार की थैलियां भी वितरीत की। इसके पष्चात केन्द्र पर ग्राम स्वास्थ्य,स्वच्छता पेयजल एवं पोषण समिति की मासिंक बैठक आयोजित की गई जिसमें ब्लॉक कॉर्डिनेटर केषावत ने संदर्भ प्रदान करते हुए समेलिया एवं स्यार गांव में बांगलादेष की टीम विजिट के अनुभव बताये एवं उनका अनुसरण करने का सुझाव दिया। समिति की बैठक में आ.बा. के पास बन्द पडे़ हैण्डपम्प को ठीक करवाने एवं गांव में स्थित हैण्डपम्प के पानी की जांच करवाने व टीकाकरण को बढावा देने आदि पर विचार-विमर्ष कर निर्णय लिया गया।  इस दौरान कार्यकर्ता मंजुदेवी षर्मा, आषा सह.किरण कंवर, रणजीतसिंह केषावत, सरोेज कंवर, रघुवीर प्रसाद एवं ग्रामीण महिलाएं भी उपस्थित थे।
ranjeet acheter viagra singh kesawat

error: Content is protected !!