मंदिर में लोक देवताओं की तोड़ी मूर्तियां

ग्रामीणों थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट, एक युवक पुलिस हिरासत में
06

मंदिर में टूटी मुर्तियां व मौके पर सिटी थाना प्रभारी व भीड़। फोटो- नरेन्द्र कृष्णा
मंदिर में टूटी मुर्तियां व मौके पर सिटी थाना प्रभारी व भीड़। फोटो- नरेन्द्र कृष्णा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम गढ़ी के एक चौराहे पर बने लोक देवता बाबा रामदेव एवं तेजाजी महाराज मन्दिर में शुक्रवार रात्रि को कुछ शरारती तत्वों द्वारा लोकदेवताओं की मूर्तियों को तोडने का मामला सामना आया है। इन तोडी गई 8-10 मूर्तियों में लोक देवता बाबा रामदेव, तेजाजी महाराज, बाबा बालकनाथ,जुंझारजी,डालाबाई की मूर्तियां है। शनिवार को सुबह 8 बजे जैसे ही मंदिर के पास स्थित हेन्ड पम्प पानी भरने आई ग्रामीण महिलाओ ने मंदिर मे देवी देवताओ की टुटी हुई मुर्तिया देखकर मंदिर के पुजारी को सुचना दी। पुजारी ने इसकी शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक जय यादव व थानाधिकारी सत्येन्द्र नेगी, तहसीलदार मदनलाल जीनगर मय पुलिस जाप्त के मंदिर स्थल पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया। घटना स्थल से पुलिस ने एक मोबाईल को अपने कब्जे में लेकर उसे मिली कॉल डिटेल के आधार पर टोडारायसिंह निवासी अनिल सोनी को इस सारे मामले में पुछताछ हेतु हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मंदिर की मूर्तियों को किसी व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में तोडा जाना पाया जा रहा है। वहीं वीएचपी जिलाध्यक्ष सुरेश वैष्णव का कहना है कि किसी ने जान बूझकर शहर का माहौल को खराब करने के लिए इस कृत्य को किया है। उनका कहना है कि इस मामले में जो लोग है वह चाहे किसी भी धर्म से संबंधित हो,उन्हें पुलिस गिरफ्तार करते हुए कडी कानूनी सजा दे। वहीं पुलिस हिरासत में लिए गये युवक अनिल का कहना है कि 3 युवकों ने शेखावाटी होटल पर रात्रि के दौरान बातचीत करते हुए उसके मोबाईल को छीनकर भाग गये। जो पुलिस को घटनास्थल से मिला है। इस सारे मामले में ग्रामीणों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस सारे घटनाक्रम के अनुसंधान में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!