एसडीओ प्रसाद ने किया प्रसन्न गणपति डाक टिकट का विमोचन

श्रीप्रसन्न गणपति स्टाम्प का विमोचन करते एसडीओ प्रसाद। फोटो- नरेन्द्र बोहरा
श्रीप्रसन्न गणपति स्टाम्प का विमोचन करते एसडीओ प्रसाद। फोटो- नरेन्द्र बोहरा

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के सूरजपोल गेट बाहर स्थित श्री प्रसन्न गणपति मंदिर में विराजित गणपतिजी के सचित्र डाक टिकट का विमोचन शुक्रवार को हुआ। भारतीय डाक विभाग की माई स्टाम्प योजना के अंतर्गत श्री प्रसन्न गणपति मंदिर में स्थित प्रतिमा का डाक टिकट जारी किया गया। मंदिर के महंत फतेहगिरी महाराज उपखंड अधिकारी भगवती प्रसाद ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में टिकट का विमोचन किया। विमोचन के मौके पर अशोक गिरी, कपिल जालवाल, दिलीपसिंह, अमरचंद कुमावत मौजूद थे। अजमेर प्रधान डाकघर द्वारा देहलिया प्रजाति के पुष्प के साथ पांच रुपए मूल्य वर्ग का डाक टिकिट जारी किया गया है। विमोचन के बाद महंत फतेहगिरी महाराज ने उपखंड अधिकारी को प्रसन्न गणपति का पहला डाक टिकिट एवं प्रसन्न गणपति की छवि भेंट की। गौरतबल है कि माई स्टाम्प योजना का शुभारंभ 18 दिसम्बर 2011 को राजस्थान परिमंडल में तत्कालीन केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने अजमेर में किया था।

error: Content is protected !!