संस्कृत काॅलेज का छात्रसंघ कार्यालय एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

DSC_0136DSC_0122अजमेर। गंज स्थित राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय में छात्रसंघ कार्यालय एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमति अनिता भदेल, अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खो खो संघ भंवर सिंह पलाडा, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सहदेव राम चैधरी, मुख्य आशिर्वाद प्रदाता संत कृष्णानन्द जी महाराज, मुख्य वक्ता महासचिव नई दिल्ली (डीयू) युवानेत्री कनिका शेखावत उपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महोदया ने संस्कृत भारत की आत्मा है संस्कृत का उन्नयन हमारा कत्र्तव्य है। संस्कृत महाविद्यालय का नवीन भवन लोहागल ग्राम में 5 बीघा भूमि पर बनानें हेतु 3 करोड़ की राशि एक व्यक्ति के कोष से सम्भव नही हैं। इस हेतु अजमेर जिले के सातों विधायकों एवं दोनों सांसदों से 10-10 लाख रूपयों की सहयोग राशि ली जावें। इस हेतु शुरूआती रूप में अग्रणी रूप राज्य मंत्री महोदया स्वयं के सहयोग का आश्वासन दिया।
समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन में राष्ट्रीय उपाध्याक्ष खो खो संघ श्री भंवर सिंह पलाडा ने संभाग स्तर के भारतीय संस्कृति कि पहचान वाले संस्कृत महाविद्यालय के नवीन भवन बननें हेतु विधायक कोष से 10 लाख रूपयें की राशि का सहयोग दिलानें का आश्वासन देतें हुए और अतिरिक्त आवश्यकता बतायें जानें पर और पूर्ण सहयोग देनें का वचन दिया।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलतें हुए महासचिव नई दिल्ली (डीयू) कनिका शेखावत ने एबीवीपी पेनल को बधाई देते हुए एबीवीपी संघठन न केवल छात्रहित में अपितु राष्ट्रहित में सदैव अग्रगामी होकर तत्पर रहता हैं। अतः आज युवाओं को आगें आकर विवेकानन्द, भगतसिंह छात्राओं को झाॅसी की रानी के व्यक्तित्व से प्ररेणा लेनें की आवश्यकता बताई।
छात्रसंघ को आशिर्वाद प्रदान करतें हुए मुख्य प्रेरक अर्तराष्ट्रीय संत श्री कृष्णानन्द जी महाराज ने महाविद्यालय के नवीन भवन के शीघ्र प्रारम्भ होनें की शुभकामनाऐं देतें हुए भक्तों से अधिका अधिक रूप से सहयोग दिलानें का आशीर्वाद प्रदान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सहदेव राम चैधरी समाज सेवी ने महाविद्यालय विकास में सहयोगी बनतें हुए 31,000 /- की राशि प्रदान करनें की घोषणा की।
छात्रसंघ अध्यक्ष महावीर दाधिच ने छात्रों द्वारा उसका निर्वाचन करनें एवं उसमें विश्वास व्यक्त करनें पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया। तथा महाविद्यालय के विकास में सभी छात्रों को आगे आकर सहयोग करनें का आव्हान किया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. लक्ष्मी नारायण भार्गव ने अतिथियों का स्वागत कर अन्त में आभार प्रकट किया। समारोह में छात्रसंघ का परिचय विनय चन्द झाॅ तथा संचालन डाॅ रणजीत झाॅ ने किया।
छात्रसंघ समारोह में जिला प्रचार मंत्री मुन्सीफ अली खान, लोकेश शर्मा, अर्चना बोहरा, पूर्व छात्रसंघ महासचिव विष्णु शर्मा, छीतर सिंह राठौड़, बनवारी शर्मा, सुभाष शर्मा, पुखराज शर्मा, सोरभ खाडल, योगेश दायमा, अनिल नरवाल, राजेन्द्र चैधरी, गजानन्द भांड, रवि पाराशर, बृजेश जांगिड, शंकर चैधरी, महेन्द्र चैधरी, करण दाधिच, तरूण दाधिच, जितेन्द्र साॅखला, नरेन्द्र सिंह, शुभम दाधिच, इत्यादि उपस्थित थें।
error: Content is protected !!